बेटी की शादी की तैयारी में जुटा था परिवार, चोरों ने नगदी व आभूषण पर किया हाथ साफ

बेटी की शादी की तैयारी में जुटा था परिवार, चोरों ने नगदी व आभूषण पर किया हाथ साफ

- औद्योगिक थाना क्षेत्र के साहोपारा गांव में बुधवार रात की है घटना

फोटो-

केटी न्यूज/बक्सर

औद्योगिक थाना क्षेत्र के साहोपारा गांव में चोरों ने एक घर में भीषण चोरी की घटना को सफल अंजाम दिया है। चोरी की यह घटना गांव के कपिलदेव पांडेय पिता भीम पांडेय के घर बुधवार की रात हुई है। गुरूवार को अल सुबह जब घरवालों की नींद खुली तो कमरों का दरवाजा खुला तथा टूटे आलमीरा व बक्सें को देख उन्हें चोरी की बात समझ में आई। खास यह कि पीड़ित के लड़की की शादी तय थी। जिसकी तैयारी में पूरा परिवार लगा था। इस शादी के लिए आभूषण व नगदी भी रखा गया था। जिसे चोरों ने चुरा लिया है। जानकारी के अनुसार बुधवार की रात श्री पांडेय का पूरा परिवार खाना खाकर सोने के लिए छत पर चला गया था। मध्य रात्रि अज्ञात चोर पिछले दरवाजे के रास्ते घर में प्रवेश कर घर में रखे 2 लाख 4 हजार रूपए नगद, सोने व चांदी के करीब 2.5 लाख मूल्य के गहनों, एक साइकिल, घड़ी तथा एक टैब समेत कुल पांच लाख रूपए मूल्य के सामान चुरा लिए है। अहले सुबह करीब पौने चार बजे जब घर के किसी सदस्य की नींद खुली तथा वह छत से नीचे आया तो सभी कमरों का दरवाजा खुला व बिखरें सामानों को देख चोरी की बात समझ में आई। परिजनों ने चोरी गए सामानों की पड़ताल के बाद औद्योगिक थाने में इसका एफआईआर दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि चोरी की इस वारदात की जांच की जा रही है। बता दें कि पिछले सप्ताह इसी तरह डुमरांव में भी एक बंद घर में चोरों ने करीब पांच लाख रूपए मूल्य के आभूषण व नगदी की चोरी कर ली थी। पुलिस इस मामले का अभी तक उद्भेदन नहीं कर सकी है। जिले में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोगों में आक्रोश गहराते जा रहा है।