अंधेड़ की पीट-पीटकर हत्या, बेटे और भाई भी जख्मी

अंधेड़ की पीट-पीटकर हत्या, बेटे और भाई भी जख्मी

केटी न्यूज /आरा

चारपोखरी थाना क्षेत्र के बजेन टोला गांव में मंगलवार की शाम जमीन के विवाद पीट-पीटकर किसान की हत्या कर दी गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया। बीच-बचाव करने पर किसान के बेटे और भाई की भी जमकर पिटाई कर दी गयी। उसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनमें एक का इलाज शहर के निजी, जबकि दूसरे का सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। मृत किसान बजेन टोला गांव निवासी स्व.धर्मदेव सिंह के 50 वर्षीय पुत्र उपेंद्र कुमार सिंह थे। घायलों में उनके 48 वर्षीय भाई सत्येंद्र सिंह और 19 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार शामिल हैं। हत्या का आरोप पट्टीदारों पर ही लगाया जा रहा है। घटना के बाद गांव में सनसनी मच गयी। पुलिस मौके पर पहुंची गयी है और मामले की छानबीन कर रही है। इधर, किसान के भतीजे अजीत कुमार सिंह ने बताया कि जमीन के हिस्से को लेकर कुछ समय पहले पट्टीदार के साथ विवाद हुआ था। उस समय जमीन की मापी हुई थी। उसके बाद मामला खत्म हो गया था। मंगलवार की दोपहर जमीन की मापी की जा रही थी। तभी पट्टीदार आ धमके और उस जमीन की मिट्टी काटने लगे। उस पर उसके चाचा ने विरोध किया, तो पट्टीदारों ने उनकी पिटाई कर दी गयी। उसके बाद शाम में उसके चाचा उपेन्द्र कुमार सिंह अपने दरवाजे पर बैठे थे। तभी उक्त पट्टीदार उनके दरवाजे पर आ धमके और उसके चाचा की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। उसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गए। चाचा को पिटता देख उसके पिता सत्येंद्र कुमार सिंह और चचेरे भाई अंकित कुमार बीच बचाव करने पहुंचे, तो उन दोनों की भी जमकर पिटाई कर दी गयी। उसमें उसके चाचा और पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जबकि उसका भाई अंकित कुमार मामूली रूप से जख्मी हो गया। उसके बाद तीनों को इलाज के लिए आरा के एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। बाद में स्थिति बिगड़ते देख उसके चाचा को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों द्वारा उसके चाचा उपेंद्र कुमार सिंह को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया। उसके पिता सत्येंद्र कुमार सिंह का निजी अस्पताल और चचेरे भाई अंकित कुमार का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। इधर, हत्या के बाद किसान‌ के घर में कोहराम मचा है। बताया जा रहा है कि किसान अपने