चोरी की बाईक जब्त, बाइक सवार गिरफ्तार

तिलक राय के हाता थाना की पुलिस बुधवार को बड़काराजपुर गांव के पास बक्सर कोईलवर तटबंध के समीप वाहन जांच अभियान चला रही थी। वाहन जांच के क्रम मे तिलक राय के हाता गांव की तरफ से एक बाइक सवार आता दिखाई दिया,

चोरी की बाईक जब्त, बाइक सवार गिरफ्तार

केटी न्यूज/सिमरी

तिलक राय के हाता थाना की पुलिस बुधवार को बड़काराजपुर गांव के पास बक्सर कोईलवर तटबंध के समीप वाहन जांच अभियान चला रही थी। वाहन जांच के क्रम मे तिलक राय के हाता गांव की तरफ से एक बाइक सवार आता दिखाई दिया,

पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया तो वह बाइक की स्पीड बढ़ा भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बाइक सवार को मौके से धर दबोचा। बाइक सवार  विकास यादव ठगनी के डेरा गांव निवासी बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा जब मोटरसाइकिल सवार से कागजात की मांग की गई तो आरोपी ने कागजात दिखाने मे असमर्थता जताई। 

थानाध्यक्ष ने बताया प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपित को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।