आधा दर्जन नशेड़ियों को पुलिस ने भेजा जेल
होली का त्योहार नजदीक आते ही शराबबंदी कानून के बावजूद शराब के कारोबार प्रखंड क्षेत्र के गांवों में इन दिनों बढ़ गया हैं। हालांकि प्रखंड अंतर्गत तीनों थाने की पुलिस धंधेबाज के मंसूबों को असफल बनाने की योजना पर काम रही हैं।

केटी न्यूज/सिमरी
होली का त्योहार नजदीक आते ही शराबबंदी कानून के बावजूद शराब के कारोबार प्रखंड क्षेत्र के गांवों में इन दिनों बढ़ गया हैं। हालांकि प्रखंड अंतर्गत तीनों थाने की पुलिस धंधेबाज के मंसूबों को असफल बनाने की योजना पर काम रही हैं।
रविवार की रात थानाध्यक्ष कमल नयन पाण्डेय के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाकर लगभग आधा दर्जन नशेड़ियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि अलग-अलग स्थानों से आधे दर्जन नशेबाजों को उस वक्त संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया, जब सभी नशे की हालत में दिखे। जिन नशेड़ियों को गिरफ्तार किया गया हैं
उनमें नगपुरा गांव निवासी चंदन यादव, संजय यादव, मृगेंद्र चौबे, मोहम्मद अरमान तथा दुधी पट्टी निवासी बिरेंद्र खरवार शामिल हैं। सभी का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट कराया गया। टेस्ट में सभी पॉजिटिव पाये गये। उसके बाद उक्त नशेड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया हैं।