बाइक लूट कर शराब तस्करी करने वाला अपराधी गिरफ्तार, तीन की तलाश
- अपराधी की निशानदेही पर गैंग के दो बदमाशों के घर से लूटी गयी दो बाइक बरामद
- तीन अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
केटी न्यूज/आरा
भोजपुर पुलिस ने शराब की तस्करी के लिए बाइक लूटने वाले एक गिरोह का खुलासा किया। जिसमें इस गिरोह का एक अपराधी गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर लूटी गई दो बाइक भी बरामद की गयी है। दोनों बाइक गिरोह के दो अपराधियों के घरों से बरामद की गयी है। गिरफ्तार बदमाश ओपी क्षेत्र के फरहदा गांव निवासी राजेश तुरहा उर्फ लकड़ तुरहा है। गिरोह सिन्हा ओपी क्षेत्र के गजियापुर बांध के पास हथियार का भय दिखाकर बाइक लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। गैंग के तीन अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गयी है। उनकी गिरफ्तारी और हथियार की बरामदगी को छापेमारी की जा रही है। चिन्हित अपराधियों में बड़हरा थाना क्षेत्र के नथमलपुर गांव निवासी बबली सिंह, डब्लू सिंह और सिन्हा ओपी क्षेत्र के ज्ञानपुर निवासी सत्येंद्र सिंह शामिल हैं।
एसपी प्रमोद कुमार यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पिछले कुछ दिनों से सिन्हा ओपी क्षेत्र के गजियापुर बांध के पास बाइक लूट की घटनाएं लगातार हो रही थी। उस क्रम में पिछले 31 अगस्त को भी एक बाइक की लूट की गयी थी। उसे देखते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सदर एएसपी चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। उसके बाद से ही पुलिस टीम अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी थी। जिसमें चार बदमाशों की पहचान की गयी। उसके बाद टीम द्वारा ज्ञानपुर सेमरियां में छापेमारी कर गिरोह के सदस्य राजेश तुरहा उर्फ लकड़ तुरहा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पिछले 31 अगस्त की लूट सहित अन्य घटनाओं में
शामिल होने की बात स्वीकार की। साथ ही, उसने अपने गैंग के तीन अन्य सदस्यों का भी नाम बताया। जिसकी निशानदेही पर बबली सिंह और सत्येंद्र सिंह के घर से लूटी गयी दो बाइक भी बरामद की गयी। एसपी ने बताया कि अबतक की जांच में यह बात सामने आयी है कि गिरोह के सदस्यों द्वारा लूटी गयी बाइक से नदी के तटीय इलाकों में अवैध शराब की तस्करी करते हैं। उसकी पूरी जांच की जांच की जा रही है। अन्य घटनाओं में भी इन अपराधियों की संलिप्तता की तफ्तीश की जा रही है। गिरोह के तीन अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी और हथियार की बरामदगी को छापेमारी की जा रही है।