तियरा बाजार में ज्वेलर्स शॉप पर धावा, एक में लाखों की चोरी, दूसरे में चौकीदार की सतर्कता से टली वारदात

राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा बाजार में सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने सुनियोजित तरीके से दो ज्वेलर्स दुकानों को निशाना बनाया। इस दौरान पूजा ज्वेलर्स से लाखों रुपये मूल्य के चांदी के गहनों की चोरी कर ली गई, जबकि पास की एस के ज्वेलर्स में चोरी का प्रयास चौकीदार की सतर्कता से विफल हो गया।

तियरा बाजार में ज्वेलर्स शॉप पर धावा, एक में लाखों की चोरी, दूसरे में चौकीदार की सतर्कता से टली वारदात

केटी न्यूज/राजपुर

राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा बाजार में सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने सुनियोजित तरीके से दो ज्वेलर्स दुकानों को निशाना बनाया। इस दौरान पूजा ज्वेलर्स से लाखों रुपये मूल्य के चांदी के गहनों की चोरी कर ली गई, जबकि पास की एस के ज्वेलर्स में चोरी का प्रयास चौकीदार की सतर्कता से विफल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोजमर्रा की तरह सोमवार की शाम पूजा ज्वेलर्स और एस के ज्वेलर्स के दुकानदार दुकान बंद कर घर चले गए थे।

रात गहराते ही बाजार सुनसान हुआ तो चोर अत्याधुनिक औजारों के साथ पहले पूजा ज्वेलर्स पहुंचे। ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने काउंटर में रखे कीमती चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया।इसके बाद चोरों ने पास स्थित एस के ज्वेलर्स का ताला तोड़ने की कोशिश की। इसी दौरान रात्रि गश्ती पर तैनात चौकीदार की आहट सुनते ही चोर घबरा गए और उसे खदेड़ने लगे। खुद को अकेला पाकर चौकीदार किसी तरह छिप गया और तुरंत राजपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

घटना की खबर फैलते ही तियरा बाजार में ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने चौकीदार की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि अगर उसकी सतर्कता नहीं होती तो बाजार में कई दुकानों में बड़ी चोरी हो सकती थी। पूजा ज्वेलर्स के संचालक कमलेश सेठ ने बताया कि दुकान से लाखों रुपये के सामान की चोरी हुई है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि वर्ष 2022 में भी उनकी दुकान में सेंधमारी कर लाखों की चोरी हो चुकी है।

मौके पर पहुंचे भोला सेठ, महेंद्र सिंह और संदीप राय सहित कई व्यापारियों ने घटना की कड़ी निंदा की, साथ ही इस बार पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता की प्रशंसा भी की। बताया जा रहा है कि चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे चोरों की पहचान की उम्मीद जताई जा रही है।थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस वैज्ञानिक तरीके से हर एंगल से गहन जांच कर रही है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।