बिजली चोरी पर कार्रवाई, उपभोक्ता पर 1.33 लाख का जुर्माना
कोरानसराय थाना क्षेत्र के लहना गांव में बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक उपभोक्ता को विद्युत चोरी के आरोप में पकड़ा। सहायक विद्युत अभियंता अर्जुन वर्मा के नेतृत्व में चलाए गए सघन छापेमारी अभियान के दौरान उपभोक्ता को अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पाया गया।

केटी न्यूज/डुमरांव
कोरानसराय थाना क्षेत्र के लहना गांव में बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक उपभोक्ता को विद्युत चोरी के आरोप में पकड़ा। सहायक विद्युत अभियंता अर्जुन वर्मा के नेतृत्व में चलाए गए सघन छापेमारी अभियान के दौरान उपभोक्ता को अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पाया गया।
इस पर विभाग ने एक लाख 33 हजार 572 रुपये का जुर्माना लगाया और कोरानसराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। अधिकारियों ने बताया कि विद्युत ऊर्जा चोरी से विभाग को भारी राजस्व हानि हो रही है,
जिसे रोकने के लिए अभियान जारी रहेगा। पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए विद्युत अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। विभागीय छापेमारी से इलाके में बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया है।