चोरी की दो बाइक के साथ तीन गिरफ्तार, गिरोह के उद्भेदन में जुटी पुलिस
- बाइक चेकिंग के दौरान मुरार पुलिस को मिली सफलता
केटी न्यूज/चौगाईं
मुरार पुलिस को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। बुधवार को चौगाई बगेन मुख्य पथ पर वाहन चेकिंग कर रही पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में यह साफ हो गया है कि दोनों बाइक चोरी की है। इसके बाद पुलिस उनसे पूछताछ कर पूरे गिरोह को गिरफ्त मंे लेने के प्रयास में जुट गई है। बता दें कि दो महीना पहले भी मुरार पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक किशोर को पकड़ा था। जिसके बाद बक्सर, भोजपुर तथा रोहतास जिले के अलग अलग जगहों से कुल तीन बाइक चोर पकड़े गए थे तथा उनकी निशानदेही पर तीन बाइकें भी जब्त हुई थी। वही एक बार फिर से मुरार पुलिस एक बड़े बाइक चोर गिरोह को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी है। पकड़े गए युवकों ने पुलिस को गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी दी है। जिसके बाद पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार चोरों की शिनाख्त बगेन थाना क्षेत्र के कैथी गांव निवासी श्रीनाथ सिंह के पुत्र विकास कुमार व इसी थाना क्षेत्र के पीपराढ़ गांव निवासी मंगरू प्रसाद के पुत्र दीपू कुमार तथा ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के हीरालाल गोंड के पुत्र सुनील गोंड शामिल है। थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने बताया कि बाइक चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार होकर विकास तथा दीपू जा रहे थे जबकि दूसरी बाइक को सुनील चला रहा था। पुलिस को देखते ही वे भागने का प्रयास किए, जिसके बाद पुलिस टीम ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि पूछताछ में किसी ने बाइक की कागजात प्रस्तुत नहीं की और स्वीकार किया कि बाइक चोरी की है।