शादी का झांसा दे ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, नगदी व सामान बरामद
बक्सर में शादी का झांसा दे ठगी करने वाला एक गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस ने राजस्थान के एक व्यक्ति की शिकायत पर इस गिरोह का उद्भेदन करते हुए गिरोह में शामिल दो महिलाओं व एक पुरूष समेत कुल तीन लोगों को पकड़ा है। उनके पास से 1.42 लाख नगद रूपए के अलावे उक्त व्यक्ति से ठगी किये गए सामान भी मिले है।

-- राजस्थान के एक व्यक्ति की शिकायत पर बक्सर पुलिस ने पूरे गिरोह को पकड़ा, एसपी ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर में शादी का झांसा दे ठगी करने वाला एक गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस ने राजस्थान के एक व्यक्ति की शिकायत पर इस गिरोह का उद्भेदन करते हुए गिरोह में शामिल दो महिलाओं व एक पुरूष समेत कुल तीन लोगों को पकड़ा है। उनके पास से 1.42 लाख नगद रूपए के अलावे उक्त व्यक्ति से ठगी किये गए सामान भी मिले है।
एसपी शुभम आर्य ने सोमवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी है। उन्होंने बाताया कि राजस्थान के ब्यावर जिला के साकेत नगर थाना क्षेत्र के अशोक कुमार पिता गोपाल लाल ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया था कि बक्सर निवासी गुडिया मिश्रा पति प्रमोद दूबे ने एक लड़की का फोटो भेज शादी कराने का झांसा दिया था। इतना ही नहीं दोनों ने मेरी शादी तय करते हुए मुझे दो लाख नगद रूपए तथा शादी के अन्य सामान के साथ बुलाया था। उनके झांसे में आ मैं उन्हें दो लाख रूपए देने के बाद शादी के सामान आभूषण आदि लेकर उनके बताए जगह पर पहुचा तो वे लोग उक्त सामान को चुराकर भाग गए।
ठगी की बात समझ में आने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत 29 जून को ही नगर थाने में की थी। इसकी जानकारी मिलते ही एसपी ने सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर ठगों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने ठगी की इस घटना में शामिल इटाढ़ी थाना क्षेत्र के चिलहर गांव निवासी गुड़िया मिश्रा उर्फ संगीता देवी पति प्रमोद दूबे, धनसोई थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव से पार्वती कुमारी उर्फ प्रिया पांडेय उर्फ खुशबू पिता राम पांडेय तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा निवासी प्रमोद दूबे पिता भरत दूबे को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से उक्त व्यक्ति से ठगी किए गए दो लाख रूपयों में से 1.42 लाख रूपए तथा शादी के अन्य सामान भी पुलिस ने बरामद किए है।
एसपी ने बताया कि तीनों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वे इसके पहले भी कई अन्य लोगों को शादी का झांसा दे ठगी का शिकार बना चुके है। एसपी ने बताया कि आवश्यक पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है। उन्हें गिरफ्तार करने वाली टीम में सदर डीएसपी धीरज के अलावे नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार व नगर थाने की महिला पुलिस पदाधिकारी तथा सशस्त्र बल शामिल थे।