फिसड्डी साबित हो रहा है डुमरांव विधायक का काम - रवि उज्ज्वल कुशवाहा

जदयू नेता सह डुमरांव विधानसभा के पूर्व विधानसभा प्रभारी रहे रवि उज्ज्वल कुशवाहा ने डुमरांव शहर के सुमित्रा कॉलेज रोड का मुआयना किया और कहा कि विधायक अजीत कुशवाहा का डुमरांव में बहुत कम काम हुआ है और जो हुआ है वो भी फिसड्डी साबित हुआ है।

फिसड्डी साबित हो रहा है डुमरांव विधायक का काम - रवि उज्ज्वल कुशवाहा

- अपने निधि के बजाय सरकार की योजनाओं को गिनवा रहे है डुमरांव विधायक

केटी न्यूज/डुमरांव

जदयू नेता सह डुमरांव विधानसभा के पूर्व विधानसभा प्रभारी रहे रवि उज्ज्वल कुशवाहा ने डुमरांव शहर के सुमित्रा कॉलेज रोड का मुआयना किया और कहा कि विधायक अजीत कुशवाहा का डुमरांव में बहुत कम काम हुआ है और जो हुआ है वो भी फिसड्डी साबित हुआ है। 

उन्होंने कहा कि यह रोड कुछ दिन पहले ही विधायक निधि से बनाया गया था, लेकिन रोड का गिट्टी बाहर निकल आया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ सुमित्रा कॉलेज रोड ही नहीं बल्कि छठिया पोखरा के पास, हरिजी का हाता के पास ऐसे अनेक रोड नाले बने है, जिसकी स्थिति बहुत खराब है। रवि ने कहा कि डुमरांव विधायक अपना काम छोड़कर दूसरे के कराये कामों का श्रेय लेने मे लगे है।  

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कराए गए कल्याणकारी कार्यों को विधायक अपना काम गिनवा रहे हो, जो हास्यास्पद बन रहा है।  उन्होंने विधायक पर व्यंग्य करते हुए कहा कि विधायक डुमरांव की जनता को बताये की उनका फंड कितना है

और उस फंड का उपयोग वे कहां-कहां किये है, जनता जानना चाहती है। वर्तमान हालात जो है, विधायक को डुमरांव की जनता नकार चुकी है। बहुत जल्द इनकी सभी फंड का हिसाब और कामो का पर्दाफाश होगा।