छींटाकसी के विवाद में भिंडे़ दो गांव के लोग, कई जख्मी, पुलिस ने पंचायती कर सलटाया मामला
नौवी कक्षा का एक छात्र अपने ही कक्षा की एक छात्रा से छिंटाकसी कर रहा था। सोमवार को इस मामले में तूल पकड़ लिया। छात्रा की शिकायत पर पहले उसके स्वजन व गांव वालों ने उक्त छात्र की स्कूल परिसर में ही जमकर पिटाई कर दी, वहीं बाद में लड़के के स्वजन व गांववाले भी लाठी डंडा से लैस हो दूसरे पक्ष से भिंड़ गए। इस विवाद में कई लोगों के जख्मी होने की जानकारी मिली है।

-- मुरार प्लस टू उच्च विद्यालय से जुड़ा है मामला, रणक्षेत्र बन गया था डुमरांव बिक्रमगंज पथ
केटी न्यूज/डुमरांव
नौवी कक्षा का एक छात्र अपने ही कक्षा की एक छात्रा से छिंटाकसी कर रहा था। सोमवार को इस मामले में तूल पकड़ लिया। छात्रा की शिकायत पर पहले उसके स्वजन व गांव वालों ने उक्त छात्र की स्कूल परिसर में ही जमकर पिटाई कर दी, वहीं बाद में लड़के के स्वजन व गांववाले भी लाठी डंडा से लैस हो दूसरे पक्ष से भिंड़ गए। इस विवाद में कई लोगों के जख्मी होने की जानकारी मिली है।
वहीं, सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने पहले मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया तथा बाद में दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्ष दुबारा विवाद नहीं करने पर सहमत हो गए। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया।जानकारी के अनुसार कोरानसराय थाना क्षेत्र के मोतीसाबाद की एक छात्रा प्लस टू उच्च विद्यालय मुंगाव में नौवी कक्षा की छात्रा है।
उसी के क्लास में पढ़ने वाले सुघर डेरा के एक छात्र ने शनिवार को उस पर फब्तियां कसी थी, लेकिन छात्रा उसकी हरकतों को नजरअंदाज कर दी, लेकिन सोमवार को फिर से छात्र ने उस पर छिंटाकसी की। जिसके बाद छात्र ने इसकी जानकारी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. अजीम अहमद को जानकारी दी। इसी दौरान चेतना सत्र शुरू हो गया तथा उक्त छात्र भी चेतना सत्र में शामिल हुआ।
छात्रा ने प्रधानाध्यापक के साथ ही इसकी सूचना किसी माध्यम से अपने घरवालों को भी दी। चेतना सत्र समाप्त होते ही उसके घरवाले तथा मोतीसाबाद के कुछ अन्य ग्रामीण स्कूल पहुंच उक्त छात्र की जमकर धुनाई कर दिए। प्रधानाध्यापक ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत करा दिया।
इधर उसी विद्यालय में उक्त छात्र की बहन भी पढ़ती थी। वह अपने भाई को पिटता देख रोती चिल्लाती अपने घर गई तथा स्वजनों को जानकारी दी। इसके बाद सुघरडेरा से भी दर्जनों लोग हाथ में लाठी डंडा लिए स्कूल की तरफ चल दिए, लेकिन स्कूल के समीप ही मोतीसाबद के ग्रामीण डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर पहले से ही खड़े थे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जानकारों का कहना है
कि मारपीट की इस घटना में उक्त छात्र के पिता का नाक भी कट गया है, वहीं दोनों पक्ष के कई अन्य लोग जख्मी हो गए। बहरहाल पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया है। कोरानसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया तथा दो लोगों को हिरासत में लिया गया था, लेकिन दोनों पक्ष आपस में समझौता कर लिए।