कड़वी निवासी युवक की हुई थी हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा
डुमरांव के लालगंज कड़वी निवासी स्व. प्रेम राजभर के पुत्र विकास कुमार उर्फ अरविंद कुमार की हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कृष्णाब्रह्म पुलिस अब इस मामले की जांच हत्या के बिंदू पर कर रही है।
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव के लालगंज कड़वी निवासी स्व. प्रेम राजभर के पुत्र विकास कुमार उर्फ अरविंद कुमार की हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कृष्णाब्रह्म पुलिस अब इस मामले की जांच हत्या के बिंदू पर कर रही है।
इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस तकनीकी साधनों के साथ ही मुखबीरो का सहारा ले रही है। पुलिस की मानें तो जल्दी हत्यारे गिरफ्त में होंगे। इस मामले में उसके दोस्त की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। वही पुलिस सूत्रों की माने तो शुरूआती जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग की ओर इशारा कर रहा है।
बता दें कि कड़वी निवासी विकास उर्फ अरविंद का शव 15 अक्टूबर को कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन से दक्षिण एक बागीचे से बरामद किया गया था। शुरूआत में पुलिस इसे बीमारी की वजह से मौत मान रही थी, लेकिन इस मामले में उसकी मां संतरा देवी ने कृष्णाब्रह्म थाने में अपने पुत्र के हत्या किए जाने का मामला दर्ज कराई। पुलिस को दिए आवेदन में पीड़िता ने बताई थी कि उसका बेटा 14 अक्टूबर को ही खिरौली के बली राय के पुत्र विकास कुमार के साथ बाजार जाने की बात कह घर से निकला था, लेकिन लौट कर नहीं आया। संतरा ने अपने पुत्र की साजिश के तहत हत्या किए जाने की बात कही थी। जिसके बाद पुलिस का जांच तेज हो गया था। वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलास होने के बाद मृतक के मां द्वारा लगाए गए आरोपो की पुष्टि भी हो गई है।
इस संबंध में कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।