बैंक अधिकारियों व सीएसपी संचालकों के साथ बैठक कर पुलिस ने दिए निर्देश

बैंक अधिकारियों व सीएसपी संचालकों के साथ बैठक कर पुलिस ने दिए निर्देश

- लूट की लगातार हो रही घटनाओं पर सख्त हुई पुलिस, कोरानसराय थाने में आयोजित हुई थी बैठक

केटी न्यूज/डुमरांव

बैंकों, सीएसपी संचालकों तथा बैंक से मोटी रकम निकालने वाले उपभोक्ताओं से लगातार हो रही लूट की घटनाओं के बाद अब पुलिस काफी सक्रिय हो गई है। शनिवार को कोरानसराय थाना परिसर में थाना क्षेत्र के बैंक प्रबंधकों तथा सीएसपी संचालकों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में थानाध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि बैंक परिसर में सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने के साथ ही तकनीकी संसाधनों को भी मजबूत रखना हैं।

उन्होंने बैंकों हाई रिवैल्यूएशन का सीसीटीवी कैमरा लगाने, अलार्म को ठीक रखने का निर्देश दिया और कहा कि बैंक में यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। वही उन्होंने सीएसपी संचालकों को मोटी रकम ले जाने से पहले पुलिस को जानकारी देने का निर्देश दिया और बताया कि पुलिस सीएसपी संचालकों को सुरक्षा प्रदान करेगी। वही उन्होंने कहा कि यदि बैंक से कोई ग्राहक मोटी रकम निकालता है तथा वह असहज महसूस करता है

तो उसे भी पुलिस सुरक्षा दे घर तक पहुंचाएगी। बता दें कि हाल के दिनों में अनुमंडल क्षेत्र में बैंक में लूट, सीएसपी संचालकों से लूट तथा ग्राहकों से छिनतई की घटनाएं हो चुकी है। जिसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस ऐसा कदम उठा रही है। बैठक में थानाध्यक्ष के अलावे चार राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकारी व विभिन्न सीएसपी के 14 संचालक मौजूद थे।