बक्सर में मतदाता जागरूकता अभियान तेज, रूद्रा गुरुकुल ने जगाई अलख

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बक्सर जिला प्रशासन मतदाता जागरूकता अभियान को और तेज कर रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वीप कोषांग द्वारा लगातार विशेष पहल की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को ब्रह्मपुर बाजार एवं मंदिर क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें रूद्रा गुरुकुल के युवाओं और स्वीप आइकन अभिराम सुंदर ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

बक्सर में मतदाता जागरूकता अभियान तेज, रूद्रा गुरुकुल ने जगाई अलख

केटी न्यूज/बक्सर

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बक्सर जिला प्रशासन मतदाता जागरूकता अभियान को और तेज कर रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वीप कोषांग द्वारा लगातार विशेष पहल की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को ब्रह्मपुर बाजार एवं मंदिर क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें रूद्रा गुरुकुल के युवाओं और स्वीप आइकन अभिराम सुंदर ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम में युवाओं ने नुक्कड़ नाटक, जागरूकता मार्च और मतदाता शपथ दिलाकर आमजन को मतदान के महत्व से अवगत कराया। “युवा मतदाता, भाग्य विधाता और मेरा वोट-मेरा अधिकार जैसे नारों से माहौल गूंज उठा। इस दौरान महिलाओं, युवाओं और प्रथम बार वोट डालने वालों को विशेष रूप से स्वतंत्र, निष्पक्ष और शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया।

स्वीप कोषांग के नोडल अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में हर मतदाता की अहम भूमिका है, इसलिए मतदान अवश्य करना चाहिए। वहीं, स्वीप आइकन अभिराम सुंदर ने कहा कि लोकतंत्र में अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति भी अपने वोट की ताकत से सत्ता की दिशा तय कर सकता है। गौरतलब है कि जिला प्रशासन का स्वीप कोषांग चारों विधानसभा क्षेत्रों में लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है।

नुक्कड़ नाटक, रैली, खेलकूद, हस्ताक्षर अभियान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए मतदाताओं को आगामी चुनाव में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया जा रहा है।