समाजवादी पार्टी की पीडीए भागीदारी संगोष्ठी सफलतापूर्वक हुई संपन्न

गाजीपुर। भड़सर ग्रामसभा में डॉ. विनोद राजभर की अगुवाई में पीडीए संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री डॉ. रमाशंकर राजभर और विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव थे।

समाजवादी पार्टी की पीडीए भागीदारी संगोष्ठी सफलतापूर्वक हुई संपन्न

केटी न्यूज़/ गाजीपुर

गाजीपुर। भड़सर ग्रामसभा में डॉ. विनोद राजभर की अगुवाई में पीडीए संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री डॉ. रमाशंकर राजभर और विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव थे। 

मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारी बिरादरी ने महापुरुषों की बातें नहीं मानीं, इसलिए हम पीछे रह गए। अन्य जातियां अपने महापुरुषों के बताए रास्ते पर चलकर शिक्षा हासिल कर ऊँचे पदों पर पहुंची हैं। उन्होंने पीडीए का मतलब बताया- पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक। इनकी आबादी 15% है लेकिन 78% लोग पढ़-लिखकर ऊँचाइयों पर हैं। वहीं, पिछड़ों की आबादी 52% है, पर उन्हें सिर्फ 27% आरक्षण मिला। 

उन्होंने अपने समाज से शिक्षा पर जोर देने और पारंपरिक सोच से बाहर निकलने की बात की। साथ ही महिलाओं से अपील की कि वे अपने बच्चों को पढ़ाने पर विशेष ध्यान दें, ताकि वे भविष्य में सफल हो सकें। 

गोष्ठी के अंत में संयोजक डॉ. संतोष राजभर ने धन्यवाद दिया। इस अवसर पर विनोद राजभर, महेंद्र राजभर, श्यामसुंदर राजभर सहित कई अन्य लोग मौजूद थे। अध्यक्षता कृष्णा उर्फ आजाद राजभर ने की और संचालन अभिमन्यु राजभर ने किया।