मची सनसनी : युवती का गला काटकर धान के खेत में फेंका
तीन दिन पहले शौच करने गई युवती को घर के पास से किया गया था अगवा
रिपोर्ट दर्ज करने के बाद खानापूर्ति कर शांत बैठ गई थी पुलिस
एसपी ने एसओजी टीम सहित थाना पुलिस को तत्काल खुलासा करने का दिया निर्देश
केटी न्यूज /गाजीपुर
रेवतीपुर थाने के एक गांव में सोमवार की देर शाम अज्ञात लोगों ने एक किशोरी का गला रेतकर उसे धान के खेत में फेंक दिया और फरार हो गए। इसकी जानकारी ग्रामीणों व परिजनों को होते ही उनमें अफरा-तफरी मच गई। मौके पर रोते -बिलखते परिजन वहां पहुंचे। देखा तो खून से लथपथ वह अचेतावस्था में पडी हुई थी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गंभीर स्थिति में रेवतीपुर सीएचसी पहुंचाई,जहाँ उसका प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसकी हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने घायल किशोरी को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंचे सीओ जमानिया विधि भूषण मौर्य ने परिजनों से जरूरी पूछताछ करने के बाद पीड़ित परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, एससी-एसटी, अपरहण, पास्को एक्ट आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन में जुट गई है। इसके साथ ही वांछितों को दबोचने के लिए उनके ठिकानों पर छापेमारी में जुट गई। मगर अभी तक सुराग नहीं मिल सका है। घटना को लेकर परिजनों सहित ग्रामीणों में थानाध्यक्ष की लापरवाही के चलते आक्रोश ब्याप्त है। परिजनों व ग्रामीणों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की भी आशंका जाहिर की है। बहरहाल सच जो भी हो वह मेडिकल परीक्षण के बाद ही सामने आएगा। उधर घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ओंमवीर सिंह ने इसके खुलासे के लिए एसओजी टीम के साथ ही फोरेंसिक टीम को भी लगा दिया है। पीड़ित परिजनों ने बताया कि तीन दिन पूर्व उसकी पुत्री घर से खेत जाते समय बीच रास्ते से लापता हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने खानापूर्ति के लिए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज तो कर लिया था, लेकिन उसकी खोजबीन को लेकर मौन साधे रही। परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया कि अगर उसी दौरान पुलिस ने तत्परता दिखाई होती तो शायद उसकी पुत्री की यह हालत नहीं होती और आरोपी पूर्व में ही दबोच लिए गए होते। इधर पुलिस ने इसके खुलासे के लिए कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटने के साथ ही कई मोबाइल नंबरों को भी सर्विलांस के जरिए ट्रेस करने में जुटी है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि घटना गंभीर है। इसके खुलासे के लिए टीमें लगी हैं। बताया कि किशोरी का गंभीर अवस्था में ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज जारी है। बताया जल्द ही घटना में शामिल आरोपी दबोच लिए जाएगे।