धोखा : प्रेमिका को मुंबई ले जाकर मंदिर में की शादी फिर गांव लाकर छोड़ा
- सैदपुर पुलिस ने पास्को एक्ट में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
केटी न्यूज/गाजीपुर
जिले के सैदपुर कोतवाली पुलिस ने पाक्सो एक्ट में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसे संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण एवं लम्बित विवेचनाओं में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर के पर्यवेक्षण में उ.नि. अशोक कुमार ओझा अपने हमराहियों के द्वारा मुकदमे में वांछित अभियुक्त सोनू कुमार पुत्र पन्नालाल निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना सैदपुर को औड़िहार तिराहा सैदपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिसमें अभियुक्त सोनू कुमार के द्वारा अपने ही गांव के एक लड़के के घर पर अक्सर आता- जाता था।
करीब दो साल से उसकी बहन से बातचीत कर रहा था। इससे दोनों की दोस्ती हो गई और वह दोनों रात को अक्सर गांव के आस-पास खेत में मिला करते थे। दोनों के बीच काफी करीबी रिश्ते कायम हो गए थे। इससे लड़की गर्भवती हो गई और फिर लोक लाज की डर से दोनों मुंबई चले गए। वहां पर दोनों एक दूसरे को पति-पत्नी मानकर मन्दिर में शादी कर लिए और पति -पत्नी की तरह रहने लगे। बाद में घरवालों ने अभियुक्त के जरिए मोबाइल पर सूचना प्राप्त हुई कि तुम्हारे खिलाफ सैदपुर कोतवाली में मुकदमा लिख गया है। तब अभियुक्त पीड़िता को साथ लेकर गाँव के पास छोड़ दिया और इधर- उधर लुकछिप कर रहने लगा, जो आज रात में औड़िहार रेलवे स्टेशन पर रूका था और भोर में ही गाँव की तरफ जा रहा था कि सैदपुर पुलिस द्वारा समय गिरफ्तार कर लिया गया।