सिपाही को पशु तस्करों के वाहन ने कुचला, हालत गंभीर
रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी चैराहे पर स्थित पिकेट पर हुई घटना
गाजीपुर के नंदगंज का रहने वाला है जख्मी सिपाही, वाराणसी में चल रहा इलाज
केटी न्यूज/गाजीपुर
यूपी के सोनभद्र जिले के सीमावर्ती इलाकों में पशु तस्करों के हौसले बुलंद हैं। मंगलवार अलसुबह पशुओं से भरी पिकअप को रोकने के दौरान तस्करों ने एक पुलिस कॉन्स्टेबल को कुचल दिया। उसकी हालत गंभीर है। जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। उधर, पशुओं को लेकर भागने में पिकअप सवार तस्कर सफल रहे। घटना के बाद पुलिस के अफसरों ने बिहार बॉर्डर से लगे इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है। तस्करों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। जिले की सीमा से होते हुए पशुओं को बिहार ले जाने में तस्करों का गिरोह सक्रिय है। तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस भी ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। बिहार जाने वाले तस्करों को रोकने के लिए पुलिस ने रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी चैराहे पर पिकेट लगाया है, जहां शिफ्ट में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है। मंगलवार अलसुबह वैनी चैराहे पर तैनात सिपाही ने राबर्ट्सगंज-खलियारी मार्ग पर पन्नूगंज की ओर से दो पिकअप को तेज रफ्तार में आते देखा। पिकेट पर तैनात गाजीपुर के नंदगंज निवासी सिपाही संदीप कुमार (38) ने बैरिकेड्स से वाहनों को रोकने की कोशिश की, मगर बेखौफ पशु तस्कर कांस्टेबल को पिकअप से कुचलते हुए भाग गए।
कॉन्स्टेबल के पेट का बायां हिस्सा फट गया
सूचना पर पहुंची रायपुर पुलिस गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल को उपचार के लिए सीएचसी नगवां ले गई। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कॉन्स्टेबल के पेट का बायां हिस्सा फट जाने और शरीर के कई हिस्सो में गंभीर चोट के कारण स्थिति गंभीर देख डाॅ संदीप कुमार ने जिला अस्पताल से उसे वाराणसी रेफर कर दिया। बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कॉन्स्टेबल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।