गलत इंजेक्शन लगाने से छात्रा की मौत,आक्रोशित हुए ग्रामीण

गलत इंजेक्शन लगाने से छात्रा की मौत,आक्रोशित हुए ग्रामीण

फार्मासिस्ट पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

मौत से आक्रोशित  ग्रामीणों  व छात्रों ने किया सड़क जाम

केटी न्यूज गाजीपुर।

सेवराई तहसील के नगसर हाल्ट थाना अंतर्गत बहादुरपुर गांव की एक छात्रा को फार्मासिस्ट ने गलत इंजेक्शन दें दिया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। बता दें कि नगसर हाल्ट थाना अंतर्गत बहादुरपुर निवासी राजू राजभर की बेटी साधना (12) को खुजली होने पर वह इलाज के लिए न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगसर गया हुआ था।  आरोप है कि इस दौरान केंद्र पर तैनात फार्मासिस्ट ने खुजली की दवा देने के बाद इंजेक्शन लगा दिया। जिससे थोड़ी ही देर में छात्रा की हालत बिगड़ गई।

जब तक परिजन उसे जिला अस्पताल ले जाते, तबतक उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी फार्मासिस्ट के खिलाफ कार्रवाई के लिए नगसर हाल्ट थाना के मुख्य सड़क को जाम कर दिया।  सड़क जाम की खबर पाकर मौके पर

पहुंचे पुलिस अधिकारी एवं प्रबुद्धजनों ने काफी समझाया- बुझाया इसके बाद लोगों ने जाम समाप्त किया। फिर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई है। इस बाबत थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।