चोरों ने डेढ़ दर्जन दुकानों के चटकाए ताले, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
हजारों की नकदी समेत भारी मात्रा में सामान पर हाथ साफ किया
चोरी की घटना से दुकानदारों में मचा हड़कंप
केटी न्यूज/गाजीपुर
यूसुफपुर बाजार के विभिन्न मंडियों में बीती रात चोरों ने करीब डेढ़ दर्जन दुकानों के ताले चटकाकर नगदी समेत हजारों के माल पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की इस बड़ी घटना से यूसुफपुर बाजार में हड़कंप मचा हुआ है। दुकानदारों में चोरी की घटना से दहशत व्याप्त है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी ग्रामीण बलवंत सहित क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण एवं थाने के अन्य पुलिसकर्मी भारी संख्या में घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना कर सीसी फुटेज को खंगाला।
बताया जाता है कि यूसुफपुर बाजार के बोरा मंडी स्थित नसीम अंसारी के किराना स्टोर, अफजल अंसारी की श्रृंगार एवं पारचून की दुकान, इम्तियाज जनरल स्टोर, कृष्णा मिठाई वाले की दुकान व गुड मंडी स्थित पुरुषोत्तम जायसवाल की अगरबत्ती की थोक एवं फुटकर दुकान, वसीम अंसारी की जनरल स्टोर की दुकान, खटिया मंडी में अजय कमलापुरी की जनरल स्टोर, अजय गुप्ता की पत्तल रस्सी बताशा आदि की दुकान, चावल मंडी स्थित कृष्णा पटवा की जनरल स्टोर की दुकान, आढत मंडी में स्थित दानिश बर्तन एवं जनरल स्टोर की दुकान बोरा मंडी में स्थित वसीम अंसारी की दुकान आदि के रात्रि पहर चोरों ने दुकानों का ताला तोड़कर अंदर घुस कर उसमें रखे हुए बक्से में से हजारों की नगदी समेत काफी मात्रा में कीमती सामान को चोरो ने चोरी कर लिया। गनीमत बस इतनी रही कि चोरों के हाथ किसी भी दुकान में भारी मात्रा में नकली हाथ नहीं लगा।
चोरी ने मिठाई खाई और लेकर भी गएं :
जिन दुकानों में नगदी पर हाथ साफ किया उनमें अजय गुप्ता के यहां से 5000 रुपए नगद, पुरषोत्तम जायसवाल अगरबत्ती थोक विक्रेता के यहां से बक्से में रखा 2500 रुपए नगद, वसीम अंसारी गोरा मंडी की दुकान पर दो पेटी किशमिश, कृष्णा मिठाई दुकान में चोरों ने काफी मात्रा में मिठाई खाई और कुछ मिठाई भी उठा ले गए। वही दुकानदारों का कहना है कि मौके पर आई पुलिस ने हम लोगों की तारीफ लेने से भी इंकार कर दिया। काफी दबाव के बाद मात्र दो-तीन लोगों का ही तहरीर लिया। लेकिन अभी तक किसी भी लोगों का एफ आई आर दर्ज नहीं हुई है और ना ही उसकी कॉपी नहीं मिली है। जिसके चलते पूरे बाजार में पुलिस के प्रति व्यापारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है ।वही दुकानदारों ने उच्चाधिकारियों से तत्काल संज्ञान में लेते हुए घटना की पर्दाफाश कराने की गुहार लगाई है। प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि जिन लोगों की तहरीर प्राप्त हुई है उनका मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वही एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की जा रही है।