बड़ी खबर : बालू माफिया की गाड़ी ने पुलिस टीम को रौंदा,दारोगा की मौत; एक पुलिसकर्मी घायल
केटी न्यूज /पटना /जमुई
बिहार में बालू का अवैध कारोबार करने वाले माफिया को मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। इनके अंदर से पुलिस प्रसाशन का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला जमुई से निकल कर सामने आया है। यहां अवैध बालू ले जा रहे ट्रैक्टर को पकड़ने गए दारोगा और उनकी टीम को ट्रैक्टर चालक ने रौद दिया। इस दौरान एक दारोगा की मौके पर ही मौत हो गयी है जबकि कई अन्य पुलिसकर्मी जख्मी है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, जिला के गरही थाना क्षेत्र के रोपाबेल के पास बालू लदे ट्रैक्टर ने पुलिस वाहन में जोरदार टक्कर मार दी है। जिसमें दारोगा सहित एक पुलिस कर्मी घायल हो गए। उसके बाद इनलोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान दारोगा की मौत हो गई। इसके बाद पूरे पुलिस महकमे में मातम का माहौल बना हुआ है। इधर, इस घटना में मृतक दरोगा की पहचान 2018 बैच के एसआई प्रभात रंजन के रूप में हुई है। जो गरही थाना में पदस्थापित था। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद जमुई एसपी शोर्य सुमन खुद सदर अस्पताल पहुंच कर जांच- पड़ताल कर रहे हैं।
कई बार पुलिस टीम पर हो चुका है हमला
इधर, घटना की सूचना पाकर एसपी डा. शौर्य सुमन, एसडीपीओ सतीश सुमन, मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंच मामले की जानकारी लेने में जुटे हैं। पुलिस की कई टीम फरार बालू लोड ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।घटना के बाद से पुलिस महकमा में शोक की लहर दौड़ गई है। यहां बता दें कि जमुई जिले में बालू माफिया की दबंगई हमेशा देखने को मिलती है। यहां कई दफा पुलिस की टीम पर हमला हो चुका है।