22 सूत्री मांगों के समर्थन में होमगार्ड जवानों ने दिया धरना, डीएम को सौंप ज्ञापन
समान काम का समान वेतन देने, होमगॉर्ड जवानों को राज्यकर्मी का दर्जा देने समेत 22 सूत्री मांगों के समर्थन में जिले के होमगार्ड जवानों ने सोमवार को एक दिवसीय धरना दिया तथा अंत में डीएम के माध्यम से राज्य सरकार को अपना ज्ञापन सौंपा। होमगार्ड मैदान परिसर में धरना एवं प्रदर्शन होमगार्ड जवानों द्वारा जोरदार तरीके से किया गया।
केटी न्यूज/बक्सर
समान काम का समान वेतन देने, होमगॉर्ड जवानों को राज्यकर्मी का दर्जा देने समेत 22 सूत्री मांगों के समर्थन में जिले के होमगार्ड जवानों ने सोमवार को एक दिवसीय धरना दिया तथा अंत में डीएम के माध्यम से राज्य सरकार को अपना ज्ञापन सौंपा। होमगार्ड मैदान परिसर में धरना एवं प्रदर्शन होमगार्ड जवानों द्वारा जोरदार तरीके से किया गया।
सर्वसम्मति से राज्य के नेताओं के निर्देश के आलोक में मूल समस्याओं के निदान कराने के लिए सरकार के समक्ष चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत दूसरे चरण में रक्षा वाहिनी के जवान मार्च करते हुए जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय पर जिला पदाधिकारी के समक्ष धरना एवं प्रदर्शन का आयोजन किया। इस दौरान होमगार्ड के जवानों ने कहा कि
सरकार अपनी हठधर्मी छोड़कर राज्य के गृहरक्षकों की मूल-भूत समस्याओं का निदान नहीं किया तो आगे गृह रक्षा वाहिनी के सदस्य केंद्रीय समिति के निर्देश के आलोक में निर्धारित कदम उठाया जाएगा। आवश्यकता पड़ी तो विधान सभा का घेराव भी किया जाएगा।