रेडक्रास के प्रबंध कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न, सुरेश अग्रवाल बने चेयरमैन
- नगर भवन में हुआ था 25 सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव, समाहरणालय में सदस्यों ने चुना प्रबंध कार्यकारिणी
केटी न्यूज/बक्सर
बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रेडक्रास बक्सर के नई कार्यसमिति व प्रबंध कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। 25 सदस्ययी कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव नगर भवन में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में हुआ। उसके बाद सभी निर्वाचित सदस्यों ने समाहरणालय पहुंच डीएम के सामने नई प्रबंधकार्यकारिणी का चुनाव किया। जिसमें सुरेश अग्रवाल को चेयरमैन चुना गया। वही डा. श्रवण कुमार तिवारी सचिव के पद पर फिर से चुने गए।
इसके अलावे प्रबंध कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष के पद पर सौरभ तिवारी को, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल को चुना गया। चुनाव के दौरान गहमागहमी बनी रही तथा पूर्व कार्यकारी चेयरमैन डॉ. आशुतोष सिंह ने इस चुनाव पर सवाल खड़ा किया और कहा कि कई सदस्यों को मताधिकार से वंचित किया गया है।
हालांकि इस चुनाव में उनकी एक न चली तथा वे अपने पैनल के कार्यकारिणी सदस्यों तक को नहीं जीतवा पाए। अंत में डीएम ने सभी नव निर्वाचित प्रबंध कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। सभी ने पीड़ित मानवता की सेवा का संकल्प लिया। रेडक्रास के इस चुनाव के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार, एएसडीएम दीपक कुमार, सदर बीडीओ रोहित मिश्र,
सदर अंचल की सीओ समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। नई कार्यकारिणी में पुराने चेहरों के साथ ही इस बार कई नयें व युवा चेहरे भी आए है। जिससे इस बार रेडक्रास का कार्य पहले से बेहतर होने की उम्मीद जगी है। बता दें कि रेडक्रास सोसायटी आपदा के समय पीड़ित मानवता की सेवा में तत्पर रहता है।