बिजली चोरी के आरोप में 11 पर जुर्माना के साथ एफआईआर दर्ज
केटी न्यूज/चौगाईं
विद्युत आपूर्ति शाखा चौगाईं द्वारा मुरार थाना क्षेत्र के कोन्ही व बंजरिया गांव में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान बिजली चोरी के आरोप में दोनों गांवों के कुल 11 लोगों को चिन्हित कर उनपर जुर्माना लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया गया है। एफआईआर चौगाईं प्रशाखा जेई शैलेश कुमार ने मुरार थाने में दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार इनमें कोन्हीं गांव के राजनाथ सिंह पर 17 हजार 604 रूपए, शिवपरसन सिंह पर 13 हजार 240 रूपए, श्रीकांत सिंह पर तीन हजार 17 रूपए, काशीनाथ सिंह पर दो हजार 856 रूपए, राजकुमार यादव पर दो हजार 728 रूपए, धर्मशीला देवी पर दो हजार 56 रूपए वही बंजरियां गांव के शोमनाथ राम पर सात हजार 141 रूपए, आनंद कुमार पर 15 हजार 94 रूपए, श्यामा देवी पर चार हजार 766 रूपए, संतोष प्रसाद पर 354 रूपए तथा शिवपूजन सिंह पर 15 हजार 156 रूपए का जुर्माना लगा एफआईआर दर्ज कराया गया है। बिजली कंपनी की इस कार्रवाई से दोनों गांवों में हड़कंप मचा रहा। मुरार थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बिजली कंपनी के जेई के बयान पर विद्युत अधिनियम की धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है।