डुमरांव में पकड़े गए हथियारों के सौदागर, देशी रिवॉल्वर बरामद
डुमरांव पुलिस ने अवैध असलहे के साथ दो सौदागरों को पकड़ा है। उनके पास से पुलिस ने एक कंट्री मेड रिवॉल्वर बरामद किया है। उनकी गिरफ्तारी नगर के टेढ़की पुल के पास से गुप्त सूचना पर की गई है।
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव पुलिस ने अवैध असलहे के साथ दो सौदागरों को पकड़ा है। उनके पास से पुलिस ने एक कंट्री मेड रिवॉल्वर बरामद किया है। उनकी गिरफ्तारी नगर के टेढ़की पुल के पास से गुप्त सूचना पर की गई है। थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक टेढ़की पुल के पास खड़े है, जो हथियार तस्कर हैं तथा एक डील करने की फिराक में हैं।
इस सूचना पर एक टीम गठित कर छापेमारी करवाई गई, इस दौरान दोनों रंगेहाथ पकड़े गए। तस्करों की पहचान डुमरांव के दक्षिण टोला निवासी बालदेव प्रसाद के पुत्र अनिल कुमार तथा बगेन थाना क्षेत्र के एकरासी गांव निवासी स्व भगवान शाह के पुत्र नंदलाल शाह के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों हथियार तस्कर हैं। उन्होंने बताया कि आवश्यक पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही हैं।