हुटर बजाने वालों की खैर नहीं डुमरांव एसडीपीओं अफाक अख्तर अंसारी ने ओवर टेक कर टोल प्लाजा पर काटे चलान

केटी न्यूज/डुमरांव
नियमों को ताक पर रख वाहन चलाने वालों तथा हूटर बजाने वालों के खिलाफ डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी काफी सख्त हो गए है। इसी क्रम में सोमवार को आरा बक्सर फोरलेन स्थित दलसागर टोल प्लाज के पास एक वाहन चालक द्वारा अनावश्यक हूटर बजाने पर एसडीपीओ ने उसे रोक तुरंत उसका चालान काटा तथा हूटर उतरवा ही उसे वहां से जाने दिया।
एसडीपीओ की इस कार्रवाई से जहां बिना परमिशन हूटर बजाने या परिवहन नियमों का माखौल उड़ाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं, आम लोगों ने एसडीपीओ के इस कार्य की जमकर सराहना की। लोगों का कहना है कि यदि पुलिस प्रशासन इस तरह से सख्त रवैया अपनाएं तो किसी को कानून तोड़ने की हिम्मत नहीं होगी।
बता दें कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए इस तरह से हूटर लगाना कानूनन अपराध है, जिसे लेकर एसडीपीओ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित वाहन का चालान कटवाया। यह पहली बार नहीं है जब एसडीपीओ ने ट्रैफिक नियमों को लेकर सख्ती दिखाई हो। कुछ ही दिन पहले उन्होंने डुमरांव थाना परिसर में खड़ी एक स्कॉर्पियो गाड़ी पर भी चालान कराया था, क्योंकि उस वाहन में काले शीशे (ब्लैक फिल्म) लगे हुए थे।
वाहन चालक टोल टैक्स पर हूटर बजा रहा था। उसके पास हूटर से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज मौजूद नहीं था। जिसके आधार पर चालान किया गया। -अफाक अख्तर अंसारी, एसडीपीओ, डुमरांव