ट्रक चालक ने खनन पदाधिकारी पर लगाए घूस मांगने के आरोप, पे फोन पर किया पेमेंट

ट्रक चालक ने खनन पदाधिकारी पर लगाए घूस मांगने के आरोप, पे फोन पर किया पेमेंट

केटी न्यूज/बक्सर

एक ट्रक चालक ने जिला खनन पदाधिकारी श्रेयांश तिवारी पर ट्रक छोड़ने के लिए 50 हजार रूपए घूस मांगने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं उसने यहा तक कहा है कि 20 हजार रूपए उनके पे फोन पर डाला हूं तथा 30 हजार नगद दिया गया है। बावजूद उसकी ट्रक नहीं छूटी तथा और 50 जार की डिमांड हो रही है। आरोप लगाने वाला ट्रक चालक रामअशिष सिंह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के फूली गांव का रहने वाला है। उसने राजपुर पुलिस व बक्सर एसपी को आवेदन दे बताया है कि वह 12 चक्का ट्रक संख्या यूपी 61टी 1785 का चालक है, यह ट्रक रविशंकर राय की है

तथा इसकी देखरेख उनके भाई गंगाफल राय करते है। उसने बताया है कि वह 14 जून को औरंगाबाद के दाउदनगर बालू घाट से अंडरवेट बालू लेकर चौसा प्रखंड के रामपुर गांव स्थित राजेश कुमार राय के यहा आ रहा था। लेकिन रामपुर देवल मोड़ के पास खनन निरीक्षक आकाश कुमार 4-5 सिपाहियों के साथ उसकी गाड़ी रूकवा उसे देवल पुल के पास तक ले गए और कहे कि तुम बिना चलान यूपी में बालू लेकर जा रहे हो, तुम्हारी ट्रक जब्त कर ली गई है। इसके बाद वे लोग ट्रक को लेकर बक्सर बाजार समिति चले गए। मैने फोन से इसकी सूचना मालिक के भाई को दी। वे मेरे साथ अगले दिन से 16 जून तक बाजार समिति का दौड़ लगाते रहे, लेकिन कोई अधिकारी नहीं मिला। 17 जून को समाहरणालय में जिला खनन पदाधिकारी श्रेयांश तिवेारी से मुलाकात हुई। उन्होंने कहा कि ट्रक पर 2 लाख 35 हजार रूपए का जुर्माना लगा है।

उन्होंने कहा कि जिन पांच ट्रकों को जब्त किया गया था उनमें से एक ट्रक को हमलोग मैनेज कर छोड़ दिए है। तुम भी 50 हजार रूपए देकर ट्रक ले जा सकते है। चालक ने बताया कि उनके मजबूतर करने पर ट्रक मालिक ने उनके पे फोन नंबर जो सरिता तिवारी के नाम से था 20 हजार रूपए ट्रांसफर किए तथा 30 हजार रूपए नगद दिए। लेकिन इसके बाद भी वे मेरा ट्रक नहीं छोड़े तथा और पांच हजार रूपए की मांग करने लगे। पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है।

हालांकि इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं होने से उनका पक्ष नहीं लिया जा सका है।