नया भोजपुर पुलिस की तत्परता से यूपी के व्यवसायी का कपड़ो से भरा चोरी गया बैग, घंटे भर में किया बरामद, एक गिरफ्तार
पुराना भोजपुर बाजार से यूपी के एक कपड़ा व्यवसायी का कपड़ो से भरा बैग पलक झपकते ही चोरी हो गया। बैग में 50 हजार रूपए मूल्य के कपड़े थे। पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना नया भोजपुर ओपी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आस पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया................
- बैग में थे 50 हजार रूपए मूल्य के कपड़े, पुलिस ने दिखाई तत्परता
- नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर बाजार की है घटना, सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपित की पहचान
केटी न्यूज/डुमरांव
शुक्रवार को सरेशाम पुराना भोजपुर बाजार से यूपी के एक कपड़ा व्यवसायी का कपड़ो से भरा बैग पलक झपकते ही चोरी हो गया। बैग में 50 हजार रूपए मूल्य के कपड़े थे। पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना नया भोजपुर ओपी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आस पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया।
इस दौरान उक्त बैग चुरा भागते दो चोर पुलिस की नजर में आ गए। पुलिस ने उनकी पड़ताल शुरू कर दी तो एक चोर बैग के साथ पकड़ा गया, जबकि उसका दुसरा साथी भागने में सफल रहा। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से व्यवसायी काफी खुश नजर आया। गिरफ्तार चोर की पहचान सिकरौल थाना क्षेत्र के खरवनिया गांव निवासी जितेन्द्र सिंह के पुत्र पिंटू कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार यूपी के शाहजहांपुर निवासी अशोक कुमार कपड़ा का व्यवसाय करता है। वह अपनी बाइक पर ही कपड़ो को बैग में रख उसे छोटे दुकानदारों को डिलीवरी देता है।
शुक्रवार की शाम करीब तीन बजे वह कपड़ो की डिलीवरी तथा तगादा करने पुराना भोजपुर बाजार आया था। यहां एक दुकान के बाहर अपनी बाइक खड़ी कर दुकान के अंदर गया, इस दौरान वह कपड़ो से भरा एक बैग बाइक पर ही छोड़ दिया था। थोड़ी देर बाद वापस आने पर उसका बैग गायब हो गया था। उसने तत्काल स्थानीय दुकानदार से नया भोजपुर ओपी पुलिस का नंबर ले घटना की जानकारी दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक चोर को गिरफ्तार करने के साथ ही कपड़ा भी बरामद कर लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि व्यवसायी के बयान पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार चोर को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। जबकि उसके दूसरे साथी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है।