जबरन चंदा वसूली करने वालों पर डीएम-एसपी सख्त, पुलिस को दिए कार्रवाई के निर्देश
- दशहरा पर विधि व्यवस्था के मद्देनजर डीएम एसपी ने प्रेस वार्ता कर दिए निर्देश
केटी न्यूज। बक्सर
दशहरा मेला के मद्देनजर शनिवार को निबंधन एवं परामर्श केन्द्र में डीएम सह जिला दण्डाधिकारी अमन समीर एवं एसपी नीरज कुमार सिंह ने विधि-व्यवस्था संधारण हेतु संयुक्त ब्रीफिंग किया। ब्रिफिंग के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि बलपूर्वक चन्दा वसूलने वाले शरारती तत्वों पर स्थानीय पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी जाय तथा उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई किया जाय। बता दें कि डीएम को कई जगहों से जबरन चंदा वसूली की शिकायतें मिल रही थी। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन मार्गों से जुलूस होकर जाना प्रस्तावित है उन मार्गों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को भी जुलूस लाईसेंस की शर्तें, रूट चार्ट, समय आदि की पूरी जानकारी होनी चाहिए। किसी भी तरह की अशांति की सूचना प्राप्त होते ही इसकी जानकारी संबंधित थानाध्यक्ष, सीओ एवं बीडीओ के माध्यम से जिला दण्डाधिकारी/पुलिस अधीक्षक/अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव को दूरभाष के माध्यम देना सुनिश्चित किया जाय। इसकी पूर्ण जिम्मेवारी थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की होगी। वही डीएम ने पुलिस के वितन्तु पर्यवेक्षक/क्षेत्रीय निरीक्षक को निर्देश दिया कि वे जिला के सभी प्रतिष्ठानों के वितन्तु सेटों को दो अक्टूबर से पांच अक्टूबर तक चौबीस घंटे चालू रखेंगे तथा आदेश निदेश समय-समय पर पास करेंगे व करायेंगे। वितन्तु पर्यवेक्षक, पुलिस रेडियो, बक्सर जिला गोपनीय शाखा एवं जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय बक्सर में ऑपरेटर के साथ दो अक्टूबर से दिनांक पांच अक्टॅूबर को मूर्ति विसर्जन होने तक के लिए एक-एक वितुन्त सेट लगाना सुनिश्चित करेंगे। दशहारा पर्व 2022 के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर समाहरणालय परिसर अवस्थित कोषागार कार्यालय प्रथम तल पर जिला आपदा शाखा हेतु चिन्हित हॉल में कार्यरत होगा, जिसका दूरभाष संख्या 06183-223333 है। जिला नियंत्रण कक्ष के सम्पूर्ण प्रभार में आईसीडीएस की डीपीओ तरणि कुमारी (मो0 9431005024) एवं सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक पूनम कुमारी (मो0 8544428509, 7654530177) रहेंगी। डीएम ने कहा कि प्रतिनियुक्त किये गये दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को यह व्यक्तिगण जिम्मेवारी होगी कि वे अपने-अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सदभाव को बनाये रखने में तत्परता बरतेंगे तथा एक दूसरे के साथ निकट सम्पर्क रखेंगे ताकि विधि-व्यवस्था बनी रहे। यदि कोई विवाद उत्पन्न हो जाय तो दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को उसे सुलझाने की अविलम्ब व्यवस्था या चेष्टा करनी होगी।
साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने का दोनों नप के ईओ को मिला निदेश
डीएम ने बक्सर व डुमरांव नगर परिषद के ईओ को निर्देश दिया कि सम्पूर्ण दुर्गा पूजा की अवधि में पूरे नगर क्षेत्र की साफ-सफाई की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे तथा स्वयं घुमकर इसकी निगरानी करेंगे। मेला अवधि में बक्सर एवं डुमराँव नगर की साफ-सफाई की जिम्मेवारी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमराँव की होगी। जबकि पीएचईडी विभाग को पेयजल की व्यवस्था दुरूस्त रखने का निर्देश दिया गया। जबकि जिले के दोनों नगर परिषद के प्रशासकों को रौशनी की व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश भी दिया गया है।
एंबुलेंस व जरूरी दवाओं के साथ चौबीस घंटे तैनात रहेंगे डाक्टर
डीएम ने स्वास्थ विभाग को निर्देश दिया है कि सभी प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रों में मेला के दौरान शैल्य चिकित्सकों तथा जीवन रक्षक दवाओं के साथ ही एंबुलेंस वाहन को तैनात रखना है। ताकी किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में चौबीस घंटे डाक्टर होने चाहिए। जबकि अग्निशामन विभाग को अपने सभी वाहनों को तैयार रखने तथा एक-एक वाहन बक्सर नगर व डुमरांव थाने में हर समय खड़ा रखने का निर्देश भी दिया गया।