सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हुई महिला, इलाज के दौरान मौत

सड़क दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसे स्थानीय स्तर पर प्राथमिक इलाज के बेहतर इलाज के लिए स्वजन पटना ले गए थे, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हुई महिला, इलाज के दौरान मौत

-- नया भोजपुर थाना के समीप एनएच 922 की है घटना, तीन बच्चों की मां थी मृतका, बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल

केटी न्यूज/डुमरांव

सड़क दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसे स्थानीय स्तर पर प्राथमिक इलाज के बेहतर इलाज के लिए स्वजन पटना ले गए थे, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। 

घटना सोमवार की सुबह नया भोजपुर थाना से करीब 100 मीटर दूर एनएच 922 की है। मृतका की पहचान नया भोजपुर डेरा निवासी बृजराज सिंह यादव की पत्नी सुमांती देवी के रूप में हुई है। 

मिली जानकारी के अनुसार वह सोमवार की सुबह करीब छह बजे अपने खेत से घर लौट रही थी, फोरलेन क्रास करने के दौरान अज्ञात वाहन के चपेट में आ गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही स्वजनों ने पहले स्थानीय स्तर पर उसका प्राथमिक इलाज कराया। डॉक्टरों ने उसकी बिगड़ती स्थिति को देख उसे रेफर कर दिया। स्वजन बेहतर इलाज के लिए उसे पटना ले गए, जहां इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। 

ग्रामीणों ने बताया कि मृतका की दो पुत्री व एक पुत्र था। मां की मौत के बाद से ही बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। वहीं, अन्य स्वजन भी बदहवास थे। 

नया भोजपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है।