साइकिल से दूध लाने जा रहे कामगर को टेलर ने रौंदा, मौत
बक्सर-पटना फोरलेन पर बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार टेलर चालक ने साइकिल सवार को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना को अंजाम दे टेलर चालक अपना वाहना छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।
-- नया भोजपुर थाना क्षेत्र के नवाडेरा गांव के समीप एनएच 922 की है घटना
केटी न्यूज/डुमरांव
बक्सर-पटना फोरलेन पर बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार टेलर चालक ने साइकिल सवार को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना को अंजाम दे टेलर चालक अपना वाहना छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। मृतक की पहचान पुराना भोजपुर के रामजी प्रसाद पिता स्व. केशरी चौरसिया के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वे हर दिन भांति सुबह करीब 7.30 बजे अपने घर से साइकिल से नवाडेरा से दूध लाने जा रहे थे।

जैसे ही वे अपने गांव के आखिरी छोर पर पुरानी सड़क को छोड़ फोरलेन को क्रास करने का प्रयास किए, उसी दौरान तेज रफ्तार टेलर की चपेट में आ गए।इस घटना में उन्हें गंभीर चोटें आई तथा वे मौके पर ही अचेत हो गए थे। इसकी जानकारी मिलते ही स्वजन तथा ग्रामीण उन्हें आनन-फानन में लेकर सदर अस्पताल बक्सर पहंुचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की पुष्टि होते ही स्वजनों में कं्रदन-चित्कार मच गई।
-- मजदूरी से होता था जीविकोपार्जन
ग्रामीणों का कहना है कि मृतक काफी गरीब परिवार से है तथा वह बिल्डिंग मेटेरियल की एक दुकान पर मजदूरी करता था, जबाकि इकलौता पुत्र घर के समीप ही एक छोटी दुकान चलाता है। घटना के बाद से पूरा परिवार बदहवास हो गया था। किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए।
-- वाहन को जब्त कर चालक की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस द्वारा दुर्घटना को अंजाम देने वाले टेलर को अपनी अभिरक्षा में ले लिय गया है। पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में स्वजनों द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं कराया गया था, बावजूद पुलिस अपने स्तर से मामले की पड़ताल कर रही है।

-- पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंपा शव
वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया। स्वजन शव लेकर पहले पैतृक घर पहुंचे। यहां रामजी के शव को देखते ही घर तथा आस पड़ोस की महिलाओं रोने-चिखने लगी। जिससे माहौल गमगीन हो गया था।इस घटना के बाद बक्सर-पटना फोरलेन पर वाहनों के तेज रफ्तार परिचालन तथा लगातार हो रही दुर्घटनाओं से लोगों में आक्रोश गहरा गया है। लोगों ने परिवहन विभाग तथा जिला प्रशासन से एनएच 922 पर परिवहन मानकों को धरातल पर उतारने तथा तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
