पोल पर चढ़े रेलकर्मी को लगा करंट का झटका, नीचे गिरने से मौत

स्थानीय रेलवे स्टेशन पर कार्यरत यांत्रिक विभाग के एक रेलकर्मी की विद्युतीय करंट का झटका लगने के बाद ऊंचाई से गिर जाने की वजह से मौत हो गई है। बताया जाता है कि वह दानापुर-डीडीयू रेलखंड के बक्सर रेलवे स्टेशन से जमानिया स्टेशन के बीच अप लाइन के समीप टीआरडी विभाग के सब डिवीज़न पावर हाउस पर कार्य चल रहा था। जहा पोल पर चढ़कर वे मरम्मत कार्य कर रहे थे।

पोल पर चढ़े रेलकर्मी को लगा करंट का झटका, नीचे गिरने से मौत

केटी न्यूूज/बक्सर 

स्थानीय रेलवे स्टेशन पर कार्यरत यांत्रिक विभाग के एक रेलकर्मी की विद्युतीय करंट का झटका लगने के बाद ऊंचाई से गिर जाने की वजह से मौत हो गई है। बताया जाता है कि वह दानापुर-डीडीयू रेलखंड के  बक्सर रेलवे स्टेशन से जमानिया स्टेशन के बीच अप लाइन के समीप  टीआरडी विभाग के सब डिवीज़न पावर हाउस पर कार्य चल रहा था। जहा पोल पर चढ़कर वे मरम्मत कार्य कर रहे थे। 

इस घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। हालांकि, घटना के बाद  मिली जानकारी के अनुसार बक्सर रेलवे स्टेशन के टीआरडी विभाग  के सहायक तथा सिमरी थाना के फूली मिश्री के डेरा, नगपुरा निवासी वकील यादव को ड्यूटी के दौरान जमानियां टीआरडी विभाग के सब डिवीज़न पावर हाउस में आई तकनीकी खराबी को दुरुस्त करना था।

वह जमानिया पहुंचने के बाद खंभे पर चढ़कर मरम्मत कार्य कर रहे थे।  इसी बीच अचानक करंट लगने से वह नीचे गिर पड़े। जिससे उन्हें गंभीर चोट आयी आनन फानन में आरपीएफ व जीआरपी के साथ ही विभाग के कर्मचारी घायल को लेकर नजदीकी यूपी के भदौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सको जांच के बाद कर्मी को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना परिजनों को दी गई।

जहा स्वजनों से संग पत्नी सीता देवी भदौरा पहुंची। बाद में शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों के हवाले कर दिया गया। वही, घटना की सूचना पाकर दानापुर मंडल से वेलफेयर निरीक्षक दिलीप कुमार पहुंच रेल कर्मी के स्वजनों को 35 हजार की तात्कालिक सहायता राशि दी गई।

वही, जानकारी पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के बक्सर शाखा अध्यक्ष अजय कुमार ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि यूनियन मृतक के परिजनों के साथ मजबूती से खड़ा है। उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।