अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को रौंदा, हालत गंभीर
डुमरांव विक्रमगंज पथ पर शुक्रवार को दोपहर कोरान सराय थाना क्षेत्र के सुघर डेरा के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप ने एक बाइक चालक को रौंद दिया। इस घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जबकि पिकअप चालक अपना वाहन लेकर भागने में सफल रहा।

केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव विक्रमगंज पथ पर शुक्रवार को दोपहर कोरान सराय थाना क्षेत्र के सुघर डेरा के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप ने एक बाइक चालक को रौंद दिया। इस घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जबकि पिकअप चालक अपना वाहन लेकर भागने में सफल रहा।
इसकी जानकारी मिलते ही जख्मी युवक के घर वाले तत्काल मौके पर पहुंचे तथा उसे लेकर इलाज के लिए अस्पताल चले गए हैं। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही कोरान सराय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।जख्मी की पहचान मुरार थाना क्षेत्र के सुखसेना डेरा गांव निवासी रवि शंकर सिंह पिता स्व दशरथ सिंह के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार रविशंकर बाइक से डुमरांव की तरफ से अपने गांव जा रहा था, जबकि कोरान सराय की तरफ से एक तेज रफ्तार पिकअप आ रही थी। शुघर डेरा गांव के समीप अचानक पिकअप अनियंत्रित हो बाइक में टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो सड़क पर गिर पड़ा, उसे गंभीर चोटे आई थी। आसपास में मौजूद लोगों ने उसके मोबाइल से उसके घर वालों को जानकारी दी तथा स्थानीय पुलिस को भी घटना से अवगत कराएगा।
जानकारी मिलते ही स्वजन उसे उठाकर इलाज के लिए लेकर चले गए। जानकारों का कहना है कि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। कोरान सराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अभी तक पीड़ित पक्ष ने एफआईआर दर्ज नहीं कराया है वैसे पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।