बक्सर जिला शिक्षा विभाग में नहीं चलेगा दला-दबंग व माफियाराज - मिथिलेश तिवारी

जिला शिक्षा विभाग में माफिया व तथाकथित दलालों का राज नहीं चलेगा। लगातार केशव टाइम्स की खबरों को देख रहा हूं। उसे एकत्रित कर रहा हूं। इस विषय को लेकर शिक्षा मंत्री से समय ले चुका हूं। सभी खबर को शिक्षा मंत्री को दिखाया जाएगा।

बक्सर जिला शिक्षा विभाग में नहीं चलेगा दला-दबंग व माफियाराज - मिथिलेश तिवारी

केटी न्यूज/बक्सर 

जिला शिक्षा विभाग में माफिया व तथाकथित दलालों का राज नहीं चलेगा। लगातार केशव टाइम्स की खबरों को देख रहा हूं। उसे एकत्रित कर रहा हूं। इस विषय को लेकर शिक्षा मंत्री से समय ले चुका हूं। सभी खबर को शिक्षा मंत्री को दिखाया जाएगा। 

यह बातंे भाजपा के कद्दावर नेता व बक्सर के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने कहा। मिथिलेश तिवारी ने कहा कि सांसद सुधाकर सिंह का दोहरा चरित्र सामने आने लगा है। इसकी शुरूआत शिक्षा विभाग से हो रही है। भयादोहन करने वालों को अपना सहयोगी बनाये है। शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मी त्राहिमाम कर रहे है। उनसे जबरन गलत कराया जा रहा है। सांसद चुप्पी साधे हुए है।

इसका साफ मतलब है कि इस तरह का भयादोहन कराने में उनकी मौन सहमति है, लेकिन, इस तरह का गुंडाराज नहीं चलेगा। मिथिलेश तिवारी ने कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार जी से बात उन्हांेने बात कर लिया है। पुरे मामले को विस्तार से बताया गया है।

जल्द ही उनसे मिलकर सारे प्रमाण प्रस्तुत कर उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाने की मांग की जाएगी। इसके साथ बक्सर जिलाधिकारी से भी बात कर करेंगे। जिससे इस तरह की घटनाओं पर रोक लगायी जा सके।