शिक्षा-दीक्षा : एमडीएम में बड़ा बदलाव, प्रधानाध्यापकों की जगह सहायक शिक्षक होंगे प्रभारी

शिक्षा-दीक्षा : एमडीएम में बड़ा बदलाव, प्रधानाध्यापकों की जगह सहायक शिक्षक होंगे प्रभारी

-बक्सर के चौगाई प्रखंड स्थित 40 स्कूलों में नई व्यवस्था का पायलट प्रोजेक्ट शुरू,ई-शिक्षाकोष पोर्टल से पारदर्शी प्रक्रिया के तहत हुआ शिक्षकों का चयन

केटी न्यूज़/ बक्सर 

शिक्षा विभाग ने मध्याह्न भोजन योजना को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब तक यह योजना स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के जिम्मे थी, जिससे उनके शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों पर प्रभाव पड़ता था। लेकिन अब विभाग ने निर्णय लिया है कि प्रधानाध्यापक एमडीएम की जिम्मेदारी से मुक्त रहेंगे और इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी वरिष्ठ सहायक शिक्षकों को सौंपी जाएगी।

-पायलट प्रोजेक्ट के तहत चौगाई प्रखंड के 40 विद्यालय का चयन 

इस नई व्यवस्था की शुरुआत बक्सर जिले के चौगाई प्रखंड के 40 सरकारी विद्यालयों से की गई है। यहां मंगलवार से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह व्यवस्था लागू की गई है, जो आगामी 13 जून तक चलेगा। यदि यह प्रयोग सफल रहता है तो इसे जिले के अन्य प्रखंडों में भी चरणबद्ध ढंग से लागू किया जाएगा।

-शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद

इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य प्रधानाध्यापकों को गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्त कर उन्हें विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, परीक्षा संचालन, प्रशासनिक व्यवस्था और बच्चों के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करने का अवसर देना है। विभाग का मानना है कि इससे स्कूलों की शैक्षणिक उपलब्धियों में सुधार होगा। वहीं दूसरी ओर, जिन सहायक शिक्षकों को एमडीएम का प्रभारी बनाया गया है,

उन्हें संचालन, स्टॉक प्रबंधन, दैनिक रिपोर्टिंग और पोषण मानकों का पालन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे न केवल उनकी जवाबदेही बढ़ेगी, बल्कि उनके नेतृत्व कौशल में भी विकास होगा, जिससे विद्यालय प्रबंधन अधिक प्रभावशाली बनेगा। एमडीएम प्रभारी शिक्षकों को कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं, जिनमें योजना संचालन, खाद्यान्न और

रसोई सामग्री का स्टॉक प्रबंधन, अभिलेख संधारण और विभागीय पोर्टल पर दैनिक फोटो रिपोर्टिंग शामिल हैं। इसके तहत हर दिन स्कूल प्रारंभ होने के एक घंटे के भीतर एमडीएम की गतिविधियों की तस्वीर पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। सहायक शिक्षकों का चयन 'ई-शिक्षाकोष' पोर्टल के माध्यम से किया गया है।

-बैंक खाता संचालन में पारदर्शिता

वित्तीय पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने एमडीएम से संबंधित बैंक खाता संचालन की व्यवस्था में भी बदलाव किया है। अब यह खाता विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव और एमडीएम प्रभारी शिक्षक की संयुक्त निगरानी में संचालित किया जाएगा। इस बदलाव से आर्थिक अनियमितताओं पर लगाम लगने की उम्मीद है। ब्लॉक रिसोर्स पर्सन को निर्देश दिया गया है कि वे आवश्यक बैंक खाता खुलवाने की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करें।