परिश्रम से प्रधानाध्यापक के पद पर हुआ चयन - मनीष कुमार शशि
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों राजकीय शिक्षक सम्मान समारोह से सम्मानित डुमरांव निवासी चर्चित शिक्षक डॉ. मनीष कुमार शशि ने बीपीएससी द्वारा आयोजित प्रधान शिक्षक परीक्षा में भी सफलता पाई है। इस परीक्षा में सफल होने के बाद अब वे प्रधानाध्यापक बनेंगे।
- चर्चित शिक्षक मनीष कुमार शशि ने बीपीएससी द्वारा आयोजित प्रधान शिक्षक परीक्षा में पाई सफलता, अब बनेंगे प्रधानाध्यापक
केटी न्यूज/डुमरांव
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों राजकीय शिक्षक सम्मान समारोह से सम्मानित डुमरांव निवासी चर्चित शिक्षक डॉ. मनीष कुमार शशि ने बीपीएससी द्वारा आयोजित प्रधान शिक्षक परीक्षा में भी सफलता पाई है। इस परीक्षा में सफल होने के बाद अब वे प्रधानाध्यापक बनेंगे।
इस संबंध में जब मनीष से बात की गई तो उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम को दिया और बताया कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता है। उन्होंने कहा कि मेहनत करने वाले व्यक्ति को जीवन में सफलता प्राप्त होती जाती है। उन्होंने युवा पीढ़ी के छात्रों खासकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों से अपने लक्ष्य को निर्धारित कर कठिन परिश्रम करने की नसीहत दी और कहा कि परिश्रम का कोई मोल नहीं होता है। आप जितने अधिक परिश्रम करेंगे उतने ही अधिक निखार आएगा।
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा उच्च विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद पर चयन के लिए विगत माह परीक्षा ली गई थी, उसका परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका है। अनुमंडल स्तर पर जिला के मेधावी शिक्षक इस परीक्षा में सफल हुए हैं, जिनमें राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरी में पदस्थापित पीजीटी शिक्षक डॉ. मनीष कुमार शशि का चयन प्रधानाध्यापक के पद पर हुआ है। उनके चयन पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी शुभकामनाएं दी है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रजनीश कुमार उपाध्याय, नाजिश अली, चंदन कुमार द्विवेदी, शारीक अशरफ, विष्णु कांत, बीईओ सुरेश प्रसाद, त्रिलोकी नाथ पाण्डेय आदि ने मनीष के इस सफलता पर उन्हें बधाई दी है तथा उज्जवल भविष्य की कामना की है।
बताते चले कि जिले के शिक्षा विभाग में विद्यार्थी जागरूकता अभियान में मनीष की सक्रिय भूमिका होती है, जिसकी सराहना विद्यार्थी के साथ-साथ उच्च पदाधिकारी भी करते हैं, विगत इंस्पायर अवार्ड मानक में जिला सर्वश्रेष्ठ 10 में स्थान बनाने में इनके जागरूकता कार्यक्रम की सराहना होती है। बिहार मैथमेटिकल सोसायटी के कार्यक्रम में भी एक सदस्य के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्माण करते रहते हैं।
बधाई देने वालों में डुमरांव महाराज चंद्रविजय सिंह, युवराज शिवांग विजय सिंह, डॉ. राजेश कुमार सिंह, डॉ बालेश्वर सिंह, ब्रह्मा पाण्डेय शिक्षा विभाग बिहार के वरीय पदाधिकारी आभा रानी, अमर भूषण, प्रदीप कुमार, अनिल कुमार द्विवेदी, रामेश्वर प्रसाद चौधरी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डुमरांव के प्राचार्य विवेक कुमार मौर्य, व्याख्याता भूपेंद्र सिंह, अजीत प्रसाद, संगीता कुमारी, डॉ. सत्य मीनाक्षी, अंजू कुमारी इत्यादि शिक्षकों ने शुभकामनाएं दी है।