नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ता डुमरांव कैंब्रिज स्कूल, वार्षिकोत्सव में ‘सभ्यता-संस्कृति-संस्कार’ की अद्भुत छंटा
डुमरांव कैंब्रिज स्कूल का 17वां वार्षिकोत्सव शनिवार को धूम-धाम से मनाया गया। विद्यालय का इस बार का वार्षिकोत्सव कुछ अलग था, हर प्रस्तुति में भारतीयता की महक, हर रंग में हमारी जड़ों की झलक, और हर मंचन में संस्कारों की गरिमा स्पष्ट दिख रही थी। इस भव्य समारोह का थीम “सभ्यता-संस्कृति व संस्कार था, जिसे छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और उत्साह से जीवंत कर दिया।
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव कैंब्रिज स्कूल का 17वां वार्षिकोत्सव शनिवार को धूम-धाम से मनाया गया। विद्यालय का इस बार का वार्षिकोत्सव कुछ अलग था, हर प्रस्तुति में भारतीयता की महक, हर रंग में हमारी जड़ों की झलक, और हर मंचन में संस्कारों की गरिमा स्पष्ट दिख रही थी। इस भव्य समारोह का थीम “सभ्यता-संस्कृति व संस्कार था, जिसे छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और उत्साह से जीवंत कर दिया।

-- दीप प्रज्वलन से हुई रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत
मुख्य अतिथि एसडीपीओ पोलस्त कुमार, स्कूल चेयरमैन टी.एन. चौबे, कैम्ब्रिज समूह के डायरेक्टर डॉ. मोहन चौबे, इटाढ़ी कैंब्रिज स्कूल के डायरेक्टर राजीव चौबे, डुमराँव एवं बक्सर के प्रधानाध्यापक समेत कई समाजसेवी और शिक्षाविदों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम स्थल अभिभावकों, पूर्व छात्रों और अतिथियों से खचाखच भरा रहा, जो बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
-- अभिभावकों से संवादकृ‘मानसिक स्वास्थ्य भी शिक्षा जितना ही जरूरी
चेयरमैन टी.एन. चौबे ने अपने प्रेरक संबोधन में पेरेंटल ट्रॉमा से बच्चों को बचाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपनी अधूरी आकांक्षाएं बच्चों पर न थोपें। बच्चों की खुशी, मानसिक संतुलन और आत्मविश्वास ही उनकी वास्तविक सफलता है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों से नियमित संवाद रखें, उनकी भावनाओं को समझें और अनावश्यक दबाव से बचाएं।

-- सभ्यता-संस्कृति व संस्कार से ही संभव है सर्वांगीण विकास’
मुख्य अतिथि पोलस्त कुमार ने बच्चों को सही दिशा, सुरक्षा और जिम्मेदार नागरिकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मूल्य और संस्कार जीवन की असली पूँजी हैं। विद्यालय द्वारा प्रतिभा को मंच देने के लिए उन्होंने पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी।
-- कैंब्रिज स्कूल सिर्फ शिक्षा नहीं, जीवन कौशल का केंद्र है - मोहन चौबे
कैम्ब्रिज समूह के डायरेक्टर डॉ. मोहन चौबे ने विद्यालय की सांस्कृतिक क्षमता और शिक्षकों के समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह संस्थान वर्षों से शिक्षा, खेल, अनुशासन, नेतृत्व और अंग्रेजी वातावरण के क्षेत्र में उत्कृष्टता का प्रतीक रहा है। विद्यालय बच्चों की रुचि और कौशल के अनुरूप उन्हें निखारने को पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

-- नृत्य, नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुति से सजा मंच
वार्षिकोत्सव में नेपाली नृत्य, रोबोटिक डांस, राजस्थानी नृत्य, भांगड़ा, वेलकम सॉन्ग और थीम पर आधारित नाटक, हर प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्ण भागीदारी कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मंच संचालन सोनल चौबे, वागीशा, नायसा और अनुष्का ने बेहतरीन तरीके से किया।अंत में प्रधानाध्यापक राजीव प्रधान ने कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सफलता पूरे विद्यालय परिवार के सामूहिक समर्पण का परिणाम है।इस प्रकार, डुमरांव कैंब्रिज स्कूल का यह वार्षिकोत्सव न सिर्फ मनोरंजन का मंच बना, बल्कि बच्चों की रचनात्मकता, भारतीय संस्कृति और शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का सुंदर संगम साबित हुआ।
