सोनवर्षा के द एमिटी स्कूल का वार्षिकोत्सव में छात्रों ने खुब बिखेरा जलवा
रविवार को द एमिटी स्कूल सोनवर्षा के 9वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विद्यालय के छात्रों ने गीत-संगीत, नृत्य तथा नाटक का मंथन कर खुब जलवा बिखेरा। रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती बंदना व स्वागत गीत से किया गया।
![सोनवर्षा के द एमिटी स्कूल का वार्षिकोत्सव में छात्रों ने खुब बिखेरा जलवा](https://keshavtimes.com/uploads/images/202502/image_750x_67a8d4a8d98a1.jpg)
केटी न्यूज़। नावानगर
रविवार को द एमिटी स्कूल सोनवर्षा के 9वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विद्यालय के छात्रों ने गीत-संगीत, नृत्य तथा नाटक का मंथन कर खुब जलवा बिखेरा। रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती बंदना व स्वागत गीत से किया गया।
इसके बाद छात्रों ने एक से बढ़कर एक कला की प्रस्तुति की। जिसमें रिर्काडिंग गीत यह कहते हैं बाबा मेरी, बाबुल का घर छोड़ चले, तू कितनी अच्छी है ओ मां, गाड़ी वाला आया घर का कचरा निकाल, आपकी दुश्मनी कबूल मुझे, शुभ दिन आयो रे, आदमी खिलौना है, चक दे इंडिया, पंजाबी गाना ऐ भावों कैंदि, राम भक्त थे चला राम की निशानी समेत अन्य गानों पर छात्र-छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वही छात्रों ने रील वाली बहुरिया एवं श्मशान घाट नाटक का मंचन किया। इस नाटक के माध्यम से लोगों को ठग्गी से संचेत रहने की संदेश दिया। जबकि दिल्ली ऊंचा सुनती है हास्य नाटक पर उपस्थित लोग हंसते-हंसते ओतपोत हो गए थे। वही विष्णु एक्ट, काली एक्ट, दुर्गा एक्ट की प्रस्तुति कर छात्रों ने भक्ति का मार्ग दर्शन दिखाया। इस वार्षिकोत्सव पर छात्रों के रंगारंग पिटारा में रामायण, देवी गीत, भक्ति गीत समेत एक से बढ़कर एक कार्यक्रम शामिल था।
जीवन को एक नया रुप अच्छी शिक्षा एवं संस्कार है-सांसद
द एमिटी स्कूल की वार्षिकोत्सव का उद्घाटन बक्सर सांसद सुधाकर सिंह, शाहाबाद दुग्ध उत्पादक सरकारी संघ लिमिटेड के एमडी धनंजय कुमार, जेएनवी कैमूर के प्राचार्य पीएस तिवारी भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को विद्यालय के निदेशक अमरेन्द्र राजेश के द्वारा अंग वस्त्र एवं फूल माला से सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में उद्घाटनकर्ता ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। इसी तर्ज पर सोनवर्षा के द एमिटी स्कूल ने छात्रों को निखारने का कार्य किया जा रहा है। कहा यह कहना ग़लत नहीं होगा कि निश्चय ही यह विद्यालय शाहाबाद का गौरव है।
अभिभावकों व आगंतुकों से खचाखच भरा विद्यालय परिसरः
द एमिटी स्कूल के 9वीं वार्षिकोत्सव पर छात्रों की कलां देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह था। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर अभिभावकों व आगंतुकों से खचाखच भरा हुआ था। छात्रों की अदाकारी व जीवंत प्रस्तुति से पूरे दिन विद्यालय परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। सभी ने छात्रों की अदाकारी का खुब तारीफ कर रहे थे। इस मौके पर विद्यालय के सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टांप, शिक्षाविद तथा गणमान्य लोग मौजूद थे।