परिभ्रमण से बढ़ता है छात्रों का ज्ञान - सरोज सिंह

परिभ्रमण छात्रों के ज्ञान को बढ़ाता है। परिभ्रमण के दौरान छात्र ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व के जगहों से भलीभांति परिचित होते है तथा उस जगह की विशेषता व उससे जुड़ी मान्यताओं की उन्हें आसानी से और काफी सरल तरीके से जानकारी मिल पाती है। उक्त बातें बक्सर के बाईपास रोड स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल के सचिव डॉ. सरोज सिंह ने शनिवार को कही। अवसर था विद्यालय के बच्चों के परिभ्रमण का।

परिभ्रमण से बढ़ता है छात्रों का ज्ञान - सरोज सिंह

- बिहार सेंट्रल स्कूल के छात्रों को कराया गया गहमर के प्रसिद्ध कामाख्या धाम का परिभ्रमण, रास्ते में अंताक्षरी, गायन व वादन कर छात्रों ने यात्रा को बनाया मनोरंजक

केटी न्यूज/बक्सर

परिभ्रमण छात्रों के ज्ञान को बढ़ाता है। परिभ्रमण के दौरान छात्र ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व के जगहों से भलीभांति परिचित होते है तथा उस जगह की विशेषता व उससे जुड़ी मान्यताओं की उन्हें आसानी से और काफी सरल तरीके से जानकारी मिल पाती है। उक्त बातें बक्सर के बाईपास रोड स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल के सचिव डॉ. सरोज सिंह ने शनिवार को कही। अवसर था विद्यालय के बच्चों के परिभ्रमण का।

विद्यालय सचिव ने अपने विद्यालय के नर्सरी से वर्ग चार तक के छात्रों का परिभ्रमण यूपी के गाजीपुर जिला स्थित प्रसिद्ध मां कामाख्या मंदिर में करवाया। वहां, पहुंच छात्रों ने अपने शिक्षकों के साथ दर्शन व पूजन के बाद स्थानीय लोगों व मंदिर के पुजारी आदि से मंदिर के इतिहास, मान्ताएं तथा अन्य बातों की जानकारी भी हासिल की तथा उसे अपने नोटबुक में हासिल किया। इसके अलावे रास्ते में भी उन्हें शिक्षकों ने सभी महत्वपूर्ण स्थलों के बारे में बताया, जिससे छात्रों की उत्सुकता बढ़ते जा रही थी। 

वहीं, रास्ते में मनोरंजन के लिए छात्रों के बीच अंताक्षरी, गायन व वादन भी कराया गया, जिससे माहौल खुशनुमा बना रहा। सचिव सरोज ने कहा कि छात्रों के व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास के लिए परिभ्रमण जरूरी है। इसी को ध्यान में रख इस परिभ्रमण का आयोजन कराया गया था। उन्होंने कहां कि वे छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ ही एक्टिविटि बेस्ट लर्निंग पर भी फोकस करते है, ताकी छात्रों को भविष्य में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े तथा वे आज के कठिन प्रतियोगिता की दौर में अपने विद्यालय व माता-पिता का नाम रौशन कर सकें।

इस परिभ्रमण में सुनील कुमार सिंह, विकास राज, अतुल कश्यप, अतीक अंसारी, वरूण कुमार, अनुराधा राय, श्यामली उपाध्याय, नीतू, खुशी केशरी, रिचा, तसलीमा, अंकिता, मधु, शुभम, आशुतोष, अंजली, चांद, शैलेश, पारूल, जान्वी समेत कई अन्य शिक्षक शामिल थे। अंत में इस परिभ्रमण के लिए छात्रों ने सचिव को धन्यवाद दिया और परिभ्रमण को काफी मनोरंजक व ज्ञानवर्द्धक बताया।