छात्रों को दी गई बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड व सीएम निश्चय सहायता योजना की जानकारी
सोमवार को सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत जासो अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय जासो एवं ग्राम पंचायत जगदीशपुर के $2 उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।
- आर्थिक हल, युवाओं को बल के तहत दो स्कूलों में आयोजित किया गया था कार्यक्रम, जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र द्वारा आयोजित हुआ था कार्यक्रम
केटी न्यूज/बक्सर
सोमवार को सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत जासो अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय जासो एवं ग्राम पंचायत जगदीशपुर के $2 उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।
आयोजित शिविर के दौरान बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत दो आवेदन, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत तीन आवेदन एवं कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 82 आवेदन प्राप्त हुए।
उक्त कार्यक्रम के दौरान योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु अहर्ताएं एवं शर्त पर भी चर्चा की गई। दोनों स्कूलों में आयोजित शिविर में छात्रों को तीनों योजनाओं से छात्रों को मिलने वाले लाभ की जानकारी के साथ इन योजनाओं का लाभ कैसे मिल सकता है, इसकी जानकारी दी गई। छात्रों को बताया गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छात्रों का कौशल विकास कर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ही ये योजनाएं चलाई है। इस दौरान छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों का जबाव भी जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र बक्सर के अधिकारियों ने बखूबी दिया।
उक्त शिविर में राजा राम एवं शम्भू नाथ विद्यार्थी, सिंगल विंडो ऑपरेटर जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र बक्सर, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, सभी शिक्षकगण एवं अन्य उपस्थित थे।