आप में हैं अपार प्रतिभा, जिले का नाम स्वर्णिम अक्षरों में करें अंकित - डीपीओ

जिला स्तरीय सीवी रमन प्रतियोगिता गुरूवार को नगर के बुनियादी विद्यालय परिसर में आयोजित की गई। जिसमें वर्ग नौ के लिए एक विधा व वर्ग 11 के लिए दो विधाओं में विद्यार्थियों के चयन के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई।

आप में हैं अपार प्रतिभा, जिले का नाम स्वर्णिम अक्षरों में करें अंकित - डीपीओ

- जिला स्तरीय सीवी रमन प्रतियोगिता संपन्न, तीनों विधाओं में लड़कियों ने मारी बाजी, डुमरांव अनुमंडल का रहा दबदबा

- चयनित तीनों प्रतिभागियों को मिलेगा प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में मौका, बुनियादी विद्यालय परिसर में आयोजित हुआ था जिला स्तरीय प्रतियोगिता

केटी न्यूज/बक्सर 

जिला स्तरीय सीवी रमन प्रतियोगिता गुरूवार को नगर के बुनियादी विद्यालय परिसर में आयोजित की गई। जिसमें वर्ग नौ के लिए एक विधा व वर्ग 11 के लिए दो विधाओं में विद्यार्थियों के चयन के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई।

इस प्रतियोगिता में तीनों विधाओं में पहले स्थान पर लड़कियों ने बाजी मारी, जिनका चयन प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। खास यह कि प्रथम स्थान पर आने वाली तीनों छात्राएं डुमरांव अनुमंडल के स्कूलों की है। बता दें कि प्रतियोगिता में वर्ग नौ के छात्र-छात्राओं के लिए सत्त भविष्य के लिए जल संरक्षण विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।

जिसमें डुमरांव के प्लस टू सीपीएसएस उच्च विद्यालय की छात्रा सरस्वती कुमारी प्रथम स्थान पर चुनी गई। वहीं, वर्ग 11 के छात्रों के लिए ’बेहतर भविष्य के लिए समृद्ध जैव विविधता’ विषय पर लिखित क्वीज प्रतियोगिता में चौगाईं प्रखंड के नचाप उच्च विद्यालय की छात्रा मधु कुमारी का चयन प्रथम स्थान के लिए किया गया।

जबकि वर्ग 11 के एलोकेशन के लिए आयोजित विषय जल प्रबंधन एवं जल संरक्षण की भारतीय एवं वर्तमान परंपरा विषय में सिमरी प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय बड़का ढकाईच की छात्रा बिनु कुमारी ने बाजी मारी। तीनों को प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया तथा उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया। 

डीपीओ ने राज्य स्तर पर नाम रौशन करने की दी शुभकामनाएं

प्रथम स्थान पर चयनित छात्राओं को प्रमाण पत्र देने के लिए समग्र शिक्षा के डीपीओ मो. शारिक अशरफ ने कहा कि आप जिले के मेधावी विद्यार्थी हैं, आप अपने उज्जवल भविष्य के प्रति सजग रहे, विज्ञान के क्षेत्र में आप अपने कार्यों को अनवरत जारी रखें, जिले के भविष्य आपकी मेहनत पर निर्भर है। उन्होंने चयनित छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी जिले का नाम रौशन करने की शुभकामनाएं दी और कहा कि यहां की छात्राओं में अपरा प्रतिभा हैं।  

जबकि संभाग प्रभारी डॉ. तेज बहादुर सिंह तथा शिक्षक डॉ. मनीष कुमार शशि ने उन्हें शुभकामना देते हुए प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए और बेहतर तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. मनीष ने कहा कि इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने यह दिखाया है कि उनका मुकाबला करने वाला कोई नहीं हैं, निश्चित ही प्रमंडल व राज्य स्तरीय प्र्रतियोगिता में बक्सर की छात्राएं अपना परचम लहराएंगी।मौके पर कई अन्य शिक्षक व प्रतिभागी छात्र-छात्राएं मौजूद थे।