रचनात्मकता और नवीनता को ध्यान में रख छात्रों का किया जाएगा सर्वांगीण विकास - कनक गुप्ता

रचनात्मकता और नवीनता पढ़ाई के महत्वपूर्ण अंग है। डुमरांव में सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल इसी थीम पर संचालित होगा, जहां छात्रों को रचनात्मक तरीके से आधुनिक व ज्ञानपरक शिक्षा दी जाएगी

रचनात्मकता और नवीनता को ध्यान में रख छात्रों का किया जाएगा सर्वांगीण विकास - कनक गुप्ता

- डुमरांव में हुआ सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल का भव्य उद्घाटन, ओपनिंग सेरेमनी में मौजूद थे हजारों लोग

केटी न्यूज/डुमरांव

रचनात्मकता और नवीनता पढ़ाई के महत्वपूर्ण अंग है। डुमरांव में सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल इसी थीम पर संचालित होगा, जहां छात्रों को रचनात्मक तरीके से आधुनिक व ज्ञानपरक शिक्षा दी जाएगी। उक्त बातें सेठ एमआर जयपुरिया के स्कूल के डायरेक्टर कनक गुप्ता ने कही। अवसर था डुमरांव में सेठ जयपुरिया स्कूल के उद्घाटन का।

इसके पहले इस विद्यालय का भव्य उदघाटन किया गया। उद्घाटन सेठ जयपुरिया स्कूल के निदेशक कनक गुप्ता, प्राचार्य शुभ्रजीत चक्रवर्ती, सेठ जयपुरिया स्कूल डुमरांव के निदेशक अजय सिंह, डुमरांव राज के युवराज शिवांग विजय सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। श्री गुप्ता ने कहा कि जयपुरिया परिवार स्वतंत्रता पूर्व से ही देश में शिक्षा की अलख जगा रहा है।

उन्होंने कहा कि हमने देश के शीर्ष 12 स्कूलों की स्थापना की है। उन्होंने कहा कि डुमरांव का यह स्कूल भी जल्दी ही न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के पटल पर अपना नाम दर्ज कराएगा। इस दौरान उन्होंने जयपुरिया स्कूल के सफर तथा लक्ष्यों पर प्रकाश डाला और बताया कि हमारा स्कूल देश के पांच राज्यों व 35 शहरों में स्थापित हो चुका है। अगले साल तक पूरे देश में 75 स्कूल स्थापित करने का लक्ष्य है। 

उन्होंने कहा कि यह स्कूल एक प्रगतिशील सह शैक्षिक स्कूल होगा, जिसका लक्ष्य सभी विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना होगा। वही सेठ एमआर जयपुरिया डुमरांव स्कूल के निदेशक अजय सिंह ने अपने संबोधन में डुमरांव जैसे कस्बाई इलाके में जयपुरिया जैसे उच्च गुणवत्ता के स्कूल खोलने पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि हमे लगा कि इस क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाले एक स्कूल की आवश्यकता है। जिसे ध्यान में रख ही इस विद्यालय की नींव रखी गई है। उन्होंने कहा कि स्कूल के मानकों के अनुसार यहां सभी सुविधाएं दी जाएगी।

उन्होंने विद्यालय के स्थापना के साथ ही विश्वास जताने वाले अभिभावकों का आभार जताया और कहा कि हम जल्दी ही उनके उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। वही विद्यालय के प्राचार्य शुभ्रजीत चक्रवर्ती ने अपने प्रगतिशील सह शैक्षिक दृष्टिकोण को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि हमारे यहा ऐक्टिविटी बेस्ट लर्निंग, समग्र विकास, बाल केन्द्रित दृष्टिकोण, इंटरैक्टिव डिजिटल कक्षाएं, अच्छी सुसज्जित प्रयोगशालाएं तथा वैश्विक पाठ्यक्रम के साथ शिक्षा क्षेत्र में क्रांति लाने का काम करेंगे।

इसके अलावे खेल, कला आदि की शिक्षा भी छात्रों को दी जाएगी। कार्यक्रम में मंच संचालन वाइस प्रिंसपल शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने किया। मौके पर स्कूल के अजय पांडेय, अमित सिन्हा, शत्रुपा, प्रियंका, हनुमंत उपाध्याय, साइमन राज, आशीष शुक्ला, राजेश यादव, कुमकुम सिंह, भावना सिंह, शिवानी सिंह समेत कई अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा सैकड़ो गणमान्य व हजारों अभिभावक तथा छात्र-छात्राएं मौजूद थे।