हरियाण से छोटकी नैनिजोर तिलक समारोह में जा रहे तीन युवक का अपहरण, पांच लाख की मांगी फिरौती, 24 घंटे में पुलिस ने की सकुल बरामदगी

हरियाण से छोटकी नैनिजोर तिलक समारोह में जा रहे तीन युवक का अपहरण, पांच लाख की मांगी फिरौती, 24 घंटे में पुलिस ने की सकुल बरामदगी

केटी न्यूज/आरा

हरियाणा के फरीदाबाद से बक्सर जिले के छोटकी नैनिजोर जा रहे तीन युवकों का अपहरण कर लिया गया। जिनके परिजनों से पांच लाख रूपए की मांग की गई। परन्तु समय रहते ही भोजपुर जिले के शाहपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया। घटना में तीन लोगों को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता करनामेपुर ओपी क्षेत्र के रामदतही गांव में बगीचे बरामद किया है।

अपहरण किए गए युवकों की पहचान  फरीदाबाद के जीतेंद्र पाठक, उनके ममेरे भाई बदरपुर दिल्ली के कपिल शर्मा और दोस्त फरीदाबाद के आर्यन चौहान शामिल हैं। तीनों फरीदाबाद में छोटे-मोटे कारोबार करते हैं। रविवार की शाम तीनों को बक्सर के छोटकी नैनीजोर निवासी दोस्त कृष्ण कुमार के घर में तिलक समारोह में आने के दौरान हथियार के बल पर अगवा किया गया था। उनसे पैसे की मांग की जा रही थी और मारपीट की जा रही थी। 70 हजार रुपए भी खाते में ट्रांसफर करा लिया गया था। एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह की ओर से सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि रविवार की रात फरीदाबाद निवासी धर्मेंद्र पाठक की ओर से शाहपुर और करनामेपुर थानाध्यक्ष को सूचना दी गयी कि उनके जीतेंद्र पाठक, ममेरे भाई कपिल शर्मा और आर्यन चौहान को उनके बक्सर निवासी दोस्त के घर तिलक में जाने के दौरान अगवा कर लिया गया है। 

उस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अगवा लोगों की बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी को एसपी प्रमोद कुमार यादव की ओर से उनके नेतृत्व टीम गठित की गयी। जिसके बाद करनामेपुर ओपी के ओझवलिया गांव निवासी आयुष तिवारी, फरीदाबाद में रहने वाले यूपी गोरखपुर निवासी कुलदीप कश्यप, राजस्थान के अलवर निवासी जीतू कुमार को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक देसी रिवाल्वर, तीन गोलियां, दो बाइक और दो मोबाइल भी बरामद किया गया है।

 एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि अपहरण के बाद अपराधियों द्वारा तीनों दोस्तों से पांच लाख रुपए की मांग की जा रही थी। दबाव बनाने को लेकर तीनों के साथ मारपीट भी की जा रही थी। तीनों के परिजनों पर भी दबाव बनाया जा रहा था। उस दौरान अपराधियों अपने खाते में मोबाइल के जरिए 70 हजार रुपए ट्रांसफर भी करा लिये गये थे। मोबाइल में उसके साक्ष्य भी मौजूद हैं। एसडीपीओ ने बताया कि अपहरण के कारणों की छानबीन की जा रही है। पूछताछ में कुछ जानकारी मिली है। उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी टीम में शाहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, करनामेपुर ओपी इंचार्ज मनीष कुमार, शाहपुर की अपर थानाध्यक्ष पूनम कुमारी,सहायक पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार और डीआईयू के पुलिस कर्मी शामिल थे।