सरकारी स्कूलों में हर शनिवार आयोजित होगी पैरेंट्स टीचर मीटिंग

सरकारी स्कूलों में हर शनिवार आयोजित होगी पैरेंट्स टीचर मीटिंग

केटी न्यूज/बक्सर 

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिशन को धरातल लागू करने के लिए शिक्षा विभाग ने कई कदम उठाए है। खासकर चर्चित आईएएस अधिकारी केके पाठक के शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनने के बाद से ही हर दिन कोई न कोई नया नियम लागू किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब हर शनिवार को सरकारी स्कूलों में पैरेंट्स टिचर मीटिंग को अनिवार्य कर दिया गया है।

प्रत्येक शनिवार को विद्यालयों में पेरेंट्स टीचर मीटिंग आयोजित करने को लेकर निर्देश अपर मुख्य सचिव केके पाठक द्वारा जारी किया गया है। पत्र के माध्यम से बिहार शिक्षा परियोजना परिषद को इसका अनुश्रवण करने के लिए कहा गया है। जिसमें कहा गया है कि प्रत्येक शनिवार को आप अन्य

एजेंडे का प्रजेंटेशन जिस प्रकार करते आए हैं, उसके अतिरिक्त पैरेंट्स टीचर मीटिंग किन-किन विद्यालयों में हुआ है या नहीं हुआ है, इसका भी आंकड़ा प्रस्तुत करें। ज्ञात हो कि यह निदेशित किया जा चुका है कि एक दिसम्बर 2023 से प्रत्येक शनिवार को भोजन अवकाश के बाद पैरेंट्स टीचर मीटिंग तथा बाल संसद का आयोजन निश्चित रूप से करना है।