10 जून से खुलेंगे जिले के विद्यालय, नये समय सारिणी के अनुसार होंगे संचालित

10 जून से खुलेंगे जिले के विद्यालय, नये समय सारिणी के अनुसार होंगे संचालित

केटी न्यूज/बक्सर 

जिले के सभी सरकारी स्कूल 10 जून खुल रहे है। 10 से 30 जून तक विभाग के नयें समय सारिणी के अनुसार पठन पाठन शुरू होगा। इसको लेकर पूरे राज्य में प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों का 10 जून से 30 जून तक संचालन के लिए विभागीय स्तर पर निर्देश जारी किया गया है। गर्मी को देखते हुए विभागीय स्तर पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने निर्देश दिया है।

विद्यालयों का संचालन पूर्वाहन 6.30 बजे से 11.30 बजे तक संचालित करने को लेकर कहा गया है। वहीं प्रारंभिक विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन कराने की व्यवस्था 11.30 बजे से कराने का निर्देश दिया गया है। यह निर्देश जिला के सभी विद्यालयों प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक, संस्कृत विद्यालय, मदरसा विद्यालय में शिक्षण में शिक्षण कार्य को लेकर समय सारिणी निर्धारित किया गया है। निर्धारित समय सारिणी के अनुसार विद्यालयों को संचालित करने का निर्देश दिया है। निर्धारित समय सारिणी -

6.30 - बजे विद्यालय शुरू होने का समय

6.30 पूर्वाहन से 6.45 -बजे तक- प्रार्थना

6.45 पूर्वाहन से 7.20 -बजे तक- पहली घंटी

7रू20 पूर्वाहन से 7.55 -बजे तक- दूसरी घंटी

7.55 पूर्वाहन से 8.30- बजे तक- तीसरी घटी

8.30 पूर्वाहन से 9.5 -बजे तक- चौथी घंटी

9.05 पूर्वाहन से 9.40 - बजे तक- पांचवी घंटी

9.40 पूर्वाहन से 10.15 बजे तक - छठी घंटी

10.15 पूर्वाहन से 10.50 बजे तक -सातवीं घंटी

10.50 पूर्वाहन से 11.30 बजे तक

वर्ग 3 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए मिशन दक्ष के अंतर्गत कक्षा संचालित करने, कक्षा 9 से12 तक के विद्यार्थियों के लिए नियमित कक्षा का संचालन करने, जो बच्चे मिशन दक्ष से आच्छादित नहीं हैं उनके लिए खेलकूद, पेन्टिंग एवं अन्य सृजनात्मक गतिविधि कराने को लेकर निर्देश दिया गया है।

11.30 पूर्वाहन से 12.10 बजे तक

कक्षा 1 से 8 तक के छात्र व छात्राओं के लिए मध्याह्न भोजन कराने, कक्षा 9 से 12 तक के छात्र व छात्राओं के लिए विशेष कक्षा का संचालन करने, जो बच्चे विशेष कक्षा से आच्छादित नहीं हैं उनके लिए खेलकूद, पेन्टिंग एवं अन्य सृजनात्मक गतिविधि कराने को लेकर निर्देशित समय सारिणी के अनुसार किया गया है।