बनकट गांव के बधार से मिला युवक का शव, नहीं हो सकी पहचान

बनकट गांव के बधार से मिला युवक का शव, नहीं हो सकी पहचान

- कोरानसराय पुलिस ने शव को कब्जे में ले कराया पोस्टमॉर्टम, पहचान के लिए साइबर सेनानी गु्रपों में भेजी तस्वीर

केटी न्यूज/डुमरांव 

गुरुवार की सुबह कोरान सराय थाना अंतर्गत सिकरौल डुमरांव राजवाहा नहर लाइन पर बनकट गांव से पांच सौ मीटर पश्चिम बधार में एक युवक का शव बरामद हुआ है। जिस जगह से युवक का शव मिला है, वहां से कुछ ही दूरी पर संचालित चिमनी भट्ठा पर दर्जनों की संख्या में मजदूर काम कर रहे थे। आम लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मृतक की उम्र 35-40 वर्ष के आस पास है तथा वह आसमानी रंग का पुराना जींस पहना है। युवक के उपर शरीर में कोई कपड़ा नहीं है। उसके दाहिने हाथ में बिच्छू का टैटू बना है। पुलिस का कहना है कि मृतक युवक के शरीर पर कोई निशान नहीं पाया गया है, जिससे अनुमान लगाया जा सके कि इससे साथ मारपीट की गई है। मृतक का चेहरा देखने के बाद विक्षिप्त जैसा लग रहा है।

हालांकि शव की पहचान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की अल सुबह कोरानसराय पुलिस को सूचना मिली कि बनकट गांव से करीब 500 मीटर पश्चिम बधार में एक युवक का शव पड़ा है।

इस सूचना पर थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। बधार में शव मिलने की सूचना पर काफी संख्या में लोग पहुंचे थे, लेकिन किसी के द्वारा पहचान नहीं की गई। पुलिस उसकी तस्वीर को आस पास के थानों, साइबर सेनानी ग्रुप तथा सोसल साइटो पर भेज पहचान का प्रयास कर रही है।