सिमरी सीएचसी का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी

जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा। निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं सामने आने पर डीएम ने नाराज़गी जताई और जिम्मेदार पदाधिकारियों को तत्परता से सुधार करने का निर्देश दिया।

सिमरी सीएचसी का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी

-- एक्स-रे सेवा तत्काल शुरू करने का दिया निर्देश, रोगियों से की सीधी बातचीत

केटी न्यूज/सिमरी 

जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा। निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं सामने आने पर डीएम ने नाराज़गी जताई और जिम्मेदार पदाधिकारियों को तत्परता से सुधार करने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान डीएम सीधे तौर पर अस्पताल में मौजूद रोगियों और उनके परिजनों से मिले।

उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, समस्याओं और कर्मचारियों के व्यवहार को लेकर विस्तार से जानकारी ली। कई मरीजों ने इलाज में लगने वाले अधिक समय और कुछ सेवाओं के सुचारु न होने की समस्या बताई।सबसे गंभीर कमी एक्स-रे सेवाओं के बंद रहने की पाई गई। डीएम ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए सिविल सर्जन बक्सर को तुरंत टेक्नीशियन की प्रतिनियुक्ति कर एक्स-रे सेवा बहाल करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आवश्यक जांच सेवाएं हर हाल में उपलब्ध होनी चाहिए, ताकि मरीजों को अनावश्यक परेशानी न हो।

निरीक्षण के क्रम में रजिस्ट्रेशन काउंटर, प्रतीक्षा कक्ष, दवा वितरण केंद्र और विभिन्न जांच कक्षों का मुआयना किया गया। मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि अपराह्न 12.30 बजे तक 90 रोगियों का पंजीकरण हो चुका था, जबकि 50 से अधिक मरीजों की जांच की जा चुकी है। इस पर डीएम ने इलाज की प्रक्रिया में तेजी लाने और मरीजों की प्रतीक्षा अवधि कम करने का निर्देश दिया।

डीएम ने साफ-सफाई को लेकर भी अस्पताल प्रशासन को सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्वच्छ वातावरण और बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता किसी भी स्थिति में समझौता योग्य नहीं है।जिलाधिकारी के इस औचक निरीक्षण से अस्पताल प्रशासन में हलचल मच गई है। निर्देशों के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि सिमरी ब्भ्ब् की व्यवस्था में जल्द ही सुधार दिखाई देगा।