चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले दो शिक्षकों से बीडीओ ने पूछा स्पष्टीकरण

चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले दो शिक्षकों से बीडीओ ने पूछा स्पष्टीकरण

- बीएलओ व सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक में मतदाता जागरूकता अभियान में गति लाने का मिला निर्देश

केटी न्यूज/केसठ

बुधवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बीएलओ की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा ने की। इस दौरान स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान में गति लाने को लेकर चर्चा की गई। बीडीओ ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत हर घर दस्तक अभियान चलाया जाएगा।इसके तहत सभी बीएलओ अपने-अपने पोषक क्षेत्र में प्रतिदिन 10 घर में संपर्क कर करेंगे।

संपर्क के दौरान मतदान करने वाले मतदाताओं की जानकारी, मतदान नहीं करने वाले मतदाताओं की जानकारी और मतदान नहीं करने के कारण की जानकारी लेंगे। इसको लेकर उन्होंने स्वीप कार्यक्रम के आंगनबाड़ी सेविका एवं डीलर को मतदाता जागरूकता अभियान चलाने को लेकर निर्देश दिया। इसके अलावा प्रखंड के विभिन्न गांवों में मतदाताओं के

जागरूक करने को लेकर चौपाल कार्यक्रम समेत अन्य कार्यक्रमों का शेड्यूल बनाकर जल्द जमा करने के लिए बीपीएम जीविका एवं बीपीएम शिक्षा विभाग को लेकर निर्देश दिया। बैठक के दौरान दो शिक्षक मिथिलेश कुमार जो विगत जनवरी माह से ही बैठक में उपस्थित नहीं रह रहे है वही निर्मल कुमार प्राथमिक विद्यालय जमुवा टोला दोनों शिक्षको पर स्पष्टीकरण किया गया।

बीडीओ ने कहा की दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर वेतन बंद करने की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर अजय कुमार विक्रांत, मुकेश कुमार, नसरुद्दीन अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, सुनील कुमार, मुन्ना कुमार, विनोद कुमार, रामानुज सिंह समेत कई अन्य मौजूद थे।