जिले 30 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में शुरू हुई इंटरमीडिएट की परीक्षा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा शनिवार से जिले के सभी 30 परीक्षा केन्द्रों पर शुरू हुई। प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के जीव विज्ञान व कला संकाय के मनोविज्ञान की व दूसरी पाली में अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा ली गई। पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न होने की जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष ने दी है। वही, डीएम अंशुल अग्रवाल, एसपी शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय के कई परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा वीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए।
- प्रथम पाली में 67 व द्वितीय पाली में 20 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
- डीएम एसपी ने किया विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
केटी न्यूज/बक्सर
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा शनिवार से जिले के सभी 30 परीक्षा केन्द्रों पर शुरू हुई। प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के जीव विज्ञान व कला संकाय के मनोविज्ञान की व दूसरी पाली में अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा ली गई। पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न होने की जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष ने दी है। वही, डीएम अंशुल अग्रवाल, एसपी शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय के कई परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा वीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के प्रथम पाली में जीव विज्ञान एवं मनोविज्ञान में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 4482, उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 4415, अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 67 रही। वही द्वितीय पाली अर्थशास्त्र में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 1288, उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 1268, अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 20 रही। दोनों पालियों में जिले के किसी भी परीक्षा केन्द्र से किसी परीक्षार्थी को नकल के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया है। जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई।
दूसरी तरफ इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के सफल आयोजन एवं विधि व्यवस्था संधारण के लिए डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट सह डीएम अंशुल अग्रवाल ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।जानकारी के अनुसार डीएम ने जिला मुख्यालय के जननायक कर्पूरी ठाकुर लॉ कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर, सिविल लाइन बक्सर एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृतपुरा में संचालित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्ति सभी दंडाधिकारियों को आईडी कार्ड अनिवार्य रूप से पहनने का निर्देश दिया, साथ ही वीक्षक, केंद्रधीक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन कराने का निर्देश दिया। वही, डीएम ने सभी परीक्षार्थी एवं अभिभावक से अपील किया कि भीड़ से बचने के लिए एवं ससमय अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए निर्धारित समय से पूर्व परीक्षा केंद्र के लिए प्रस्थान करें।
डुमरांव में बनाए गए है 11 परीक्षा केन्द्र
इंटरमीडिएट परीक्षा के सफल आयोजन के लिए डुमरांव में 11 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। जहां, पहले दिन दोनों पालियों में शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न हुई। सभी केन्द्रों पर प्रथम पाली में 10 व द्वितीय पाली में दो समेत कुल 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित समय पर सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा था। परीक्षा कक्ष में पहुंचने से पहले वीक्षकों द्वारा उनके पास चिट-पुर्जे तथा इलेक्ट्रानिक डिवाइस की सघन तलाशी ली जा रही थी।
हालांकि, इस दौरान किसी भी परीक्षा केन्द्र से न तो चिट पुर्जे बरामद हुए और न ही नकल के आरोप में किसी परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया। वही, वरीय पदाधिकारी परीक्षा केन्द्रों का जायजा लेते रहे। इसके अलावे सभी केन्द्रों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जबकि परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी हो रही थी। ताकी परीक्षार्थी नकल न कर सके। इसके अलावे परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू था।
मिली जानकारी के अनुसार प्रथम पाली में सभी केन्द्रों पर मिलाकर कुल 889 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, जिसमें 879 परीक्षा में शामिल हुए जबकि 10 अनुपस्थित थे। वही, दूसरी पाली में कुल 328 परीक्षार्थियों के मुकाबले 326 परीक्षा में शामिल हुए जबकि दो विभिन्न कारणों से परीक्षा छोड़ दिए। एसडीएम राकेश कुमार ने शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न होने की जानकारी दी है।