उषारानी बालिका मध्य विद्यालय में मनाया गया बैगलेस सुरक्षित शनिवार
- चहक कार्यक्रम के तहत कक्षा एक के बच्चों में विकसित किया गया अपनापन
- अलग अलग कक्षाओं के लिए आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियां
केटी न्यूज/ डुमरांव
शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रत्येक शनिवार को बैगलेस सुरक्षित शनिवार मनाया जाना है। इस निर्देश के अनुसार आज राजगढ़ परिसर में परिसर में अवस्थित महारानी उषा रानी बालिका मध्य विद्यालय में पदस्थापित शारीरिक अनुदेशक पद पर पदस्थापित राधेश्याम दुबे ने शारीरिक गतिविधियों को कुशलतापूर्वक संपन्न कराया। इस गतिविधि के अंतर्गत उन्होंने विभिन्न प्रकार के शारीरिक व्यायाम के साथ-साथ प्राणायाम योग और शरीर को स्वस्थ और फुर्तीला रखने के लिए विभिन्न प्रकार के शारीरिक क्रियाओं की जानकारी दी। इस कार्यक्रम को और सफलतापूर्वक संचालित करने के क्रम में विद्यालय में प्रत्येक कक्षा में शिक्षकों ने अलग-अलग गतिविधियों को कराया। सबकी गतिविधियां काफी रोचक और ज्ञानवर्धक रही है। जिनमें सारे बच्चियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वर्ग एक की शिक्षिका अनीता चौबे ने चहक कार्यक्रम के अंतर्गत अपने मॉड्यूल को काफी तन्मयता के साथ कराया। जिसको प्रतिदिन की भांति सभी बच्चियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय में पदस्थापित सोनी सिंह जो कि राष्ट्रीय स्तर की खो-खो खिलाड़ी रह चुकी हैं, उन्होंने बच्चियों को खो खो खेल के बारे में जानकारी दी।
विद्यालय की शिक्षिका आरती केसरी ने बच्चियों को सुरक्षित रूप से रहने और भूकंप से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी। प्रार्थना सत्र में उन्होंने भूकंप से बचाव के तरीकों उनके कारणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिससे बच्चियां काफी खुश और अचंभित हुई तथा उन्हें लगा कि उन्होंने कुछ नया सीखा है। जिससे कि भविष्य में इसका उपयोग वह कर सकती हैं तथा अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद शरीफ अंसारी ने भी सब की बातों का समर्थन करते हुए सुरक्षित शनिवार को सफलतापूर्वक मनाने और बच्चियों के ज्ञानवर्धक जानकारी के साथ-साथ प्रयोगात्मक जानकारी देने की सलाह दी। इसी क्रम में आठवीं वर्ग के शिक्षक सोनू वर्मा और दिव्यांशु कुमार ने विज्ञान विषय से संबंधित एक परियोजना कार्य को कराया। जिसमें बहुत सारी बच्चियों ने अच्छे-अच्छे और ज्ञानवर्धक प्रोजेक्ट कार्य को बनाया और सबके समक्ष प्रस्तुत किया। इस परियोजना कार्य को कराने के लिए जिन शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना सहयोग दिया उनमें प्रमुख रूप से सोनू वर्मा, दिव्यांशु कुमार तथा विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका आकांक्षा कुमारी प्रमुख रहे। इन सबों ने आवश्यक सुझाव देते हुए सब को उचित निर्देशित किया। जिसके फलस्वरूप सारी बच्चियों ने बहुत ही अच्छे तरीके से विज्ञान के परियोजना कार्य को पूरा किया।
विज्ञान के परियोजना कार्य में सौर्य मंडल को पल्लवी और उनके दोस्तों ने तथा अम्ल वर्षा को निभा और उसके सहयोगियो ने काफी उम्दा तरीके से प्रस्तुत किया। इसी प्रकार अनोखी, रिक्की, अदिति ठाकुर और सारी बच्चों ने भी अपने बहुत ही उम्दा प्रदर्शन के माध्यम से सबको प्रभावित किया। उन्होंने यह जताने की कोशिश की कि वे जागरूकता और उत्साह के मामले में किसी भी तरह से और स्कूलों से कम नहीं है। विदित हो कि अभी लगभग दो-तीन दिन पहले ही विज्ञान संबंधी मेला में विद्यालय की दो छात्राएं मुस्कान कुमारी और अनन्या मिश्रा ने प्रखंड स्तर पर चयनित होकर इसकी उपयोगिता सिद्ध कर चुकी हैं।